सार
Sara Tendulkar's beauty secret: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी उन दिनों को याद को शेयर किया, जब उनका पूरा चेहरा पिंपल्स से भरा रहता था और कैसे उन्होंने इससे कम किया उस बारे में भी फैंस के साथ सीक्रेट शेयर किया।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर्स के साथ उनके बीवी बच्चे भी हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं और जब बात क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की हो तो भला उनके बच्चे कैसे पीछे रह सकते हैं एक तरफ जहां उनका बेटा अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए एक क्रिकेटर बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है। तो वहीं उनकी बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। यूं तो सारा दिखने में बहुत खूबसूरत है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 10 साल पहले सचिन की लाडली अपने चेहरे को लेकर शर्म महसूस करती थी, क्योंकि उनका पूरा चेहरा पिंपल्स और दानों से भरा हुआ था। फिर उन्होंने कैसे इसे कम किया इस बारे में उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए फैंस को बताया
सारा की बिफोर आफ्टर फोटो
सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहने वाली सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर में हाल ही में अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर 10 साल पहले की है जिसमें सारा के पूरे फेस पर पिंपल्स नगर आ रहे है और दूसरी स्टोरी में वह अपनी बेदाग और निकली त्वचा को जूम करके फैंस को दिखा रही है। इन दो तस्वीरों के जरिए सारा ने अपनी 10 साल की जर्नी फैंस को दिखाई कि कैसे उन्होंने खराब स्किन से बेदाग और निखरी त्वचा पाई।
सारा का स्किन सीक्रेट
सारा तेंदुलकर अपने स्किन को यूथ फुल और ग्लोइंग रखने के लिए प्रॉपर स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। जिसमें मॉर्निंग में क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइस्चराइजिंग के साथ सन स्क्रीन। वहीं, रात की स्किन केयर रूटीन में वह रात को प्रॉपर क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग, आई क्रीम और नाइट क्रीम लगाती है। अपनी पिंपल जर्नी को याद करते हुए सारा ने बताया कि उन्होंने इसके लिए दवाई, प्रॉपर केयर के साथ ही डाइट पर भी ध्यान दिया। जिसके चलते आज उनकी स्किन पिंपल फ्री और बेदाग है।
डाइट का रखें विशेष ध्यान
आप जो खाते पीते हैं उसका असर सीधे आपकी त्वचा पर नजर आता है, इसलिए कहा जाता है कि अगर आप ग्लोइंग और हेल्दी स्किन चाहते हैं तो अपनी डाइट को हमेशा बैलेंस रखें। तली-भुनी, मसालेदार चीजों को अवॉइड करें। साथ ही फल, हरी सब्जियां, जूस इत्यादि का सेवन करें।
यह भी पढ़ें- किसी हीरोइन या मॉडल से नहीं, इन 5 खिलाड़ियों ने साधारण लड़की से की शादी, अब ये भी सेलिब्रिटीज हो गईं
रॉयल वाइट कलर की शेरवानी और लहंगे में नजर आए दीपक और उनकी दुल्हनिया, देखें उनकी शादी की 12 तस्वीरें