शार्टूल ठाकुर ने जिस अंदाज में बैंटिंग की उसे देखकर सोशल मीडिया में तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। शार्दूल ठकुर ने टेस्ट मैच में भारत की तरफ से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाई। 

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। पहले दिन टॉस हारकर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं नहीं और टीम मात्र 191 रन में ऑलआउट हो गई। लेकिन शार्टूल ठाकुर ने जिस अंदाज में बैंटिंग की उसे देखकर सोशल मीडिया में तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। शार्दूल ठकुर ने टेस्ट मैच में भारत की तरफ से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाई। आइए जानते हैं शार्दूल की बैटिंग में कैसा था सोशल मीडिया का रिएक्शन। 

Scroll to load tweet…

शार्दूल ठाकुर ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 36 गेंदों पर 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी में शार्दूल ने सात चौके और तीन छक्के भी लगाए। खास बात ये रही कि उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 31 गेंदों पर पूरा कर लिया था।

Scroll to load tweet…

शार्दूल जब बल्लेबाजी के लिए उस समय टीम का स्कोर 117 पर 6 विकेट था और ऐसा लग रहा था कि शायद ही टीम अब 150 का आंकड़ा भी पार कर पाए, लेकिन शार्दूल ठाकुर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम के स्कोर को 200 के करीब ला खड़ा किया।

ठाकुर की बैटिंग की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ देखने को मिली। क्रिकेट के जानकारों ने उनकी इस साहसी पारी को खूब सराहा। 

Scroll to load tweet…

ठाकुर के चौके-छक्के जहां टीम इंडिया के फैन्स को खुश कर रहते थे, वहीं इंग्लिश गेंदबाज परेशान हो रहे थे। इस बीच सोशल मीडिया पर Lord Shardul तेजी से वायरल हो गया। इस नाम के साथ शार्दुल की पारी को लोगों ने साझा किया।

Scroll to load tweet…

इससे पहले भारत की शुरुआत काफी निराशाजनक देखने को मिली। रोहित शर्मा 27 गेंदों पर 11 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर आउट हुए, जबकि ओली रोबिंसन ने केएल राहुल (17) को आउट कर भारत को दूसरा झटका पहुंचाया। राहुल LBW आउट हुए। हालांकि उन्होंने DRS लिया, लेकिन वह उनके हक में नहीं गया और राहुल आउट होकर पवेलियन लौटे।