भारतीय कप्तान विराट कोहली मंगलवार को 31 साल के हो जाएंगे। कोहली के 31वें जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन पर आधारित एनिमेटेड सीरीज सुपर वी लॉन्च की जाएगी।

नई दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली मंगलवार को 31 साल के हो जाएंगे। कोहली के 31वें जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन पर आधारित एनिमेटेड सीरीज सुपर वी लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में कोहली के बचपन से जुड़ी कई आदतें दिखाई जाएंगी। कोहली बचपन में अपनी फैमिली और टीचर्स के साथ किस तरह रहते थे, इन बातों का जिक्र भी इस सीरीज में होगा। 

5 नवंबर को कोहली के जन्मदिन के अवसर पर यह एनिमेटेड सीरीज लॉन्च होगी। सुपर वी का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, डिज्नी, मावेर्ल एचक्यू और हॉट स्टार पर होगा। 

Scroll to load tweet…

15 साल के लड़के की कहानी है सुपर वी
एनिमेटेड सीरीज सुपर वी एक 15 साल के लड़के की कहानी है, जो क्रिकेट में खासी रुचि रखता है। इस लड़के को बाद में अपनी शक्तियों का एहसास होता है और यह लड़का लोगों की मदद करना शुरू कर देता है। आगे चलकर यह लड़का दुनिया को बचाने के लिए सुपर विलेन से भी लड़ता है।