11:14 PM (IST) Nov 03
भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया, सेमी में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के अहम मुकाबले में बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान (India Vs Afghanistan) को 66 रनों से हरा दिया। 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भी भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

10:58 PM (IST) Nov 03
दबाव में अफगानिस्तान, 17वें ओवर में पूरे किए 100 रन

211 रनों के विशाल लक्ष्य का दबाव अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) पर साफ देखा जा रहा है। अफगान टीम ने 100 का आंकड़ा छू लिया है, लेकिन यहां तक पहुंचने में टीम ने 17 ओवर खर्च कर दिए। कप्तान मोहम्मद नबी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। करीम जादरान 23 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। 

10:35 PM (IST) Nov 03
69 रनों पर अफगानिस्तान की आधी टीम आउट

भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 का अहम मैच खेल रही अफगानिस्तान टीम दबाव में आ गई है। 69 के स्कोर पर आधी टीम आउट होकर ड्रेसिंग रूम में लौट चुकी है। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नजीबुल्लाह जादरान को बोल्ड कर विरोधी टीम को 5वां झटका दिया। 12वें ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 70 रन हो गया है। करीम जनत 1 और मोहम्मद नबी 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं अश्विन का गेंदबाजी विश्लेषण 3-0-9-2 का हो गया है।  

10:15 PM (IST) Nov 03
अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा

भारत के खिलाफ टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की हालत काफी खराब है। अफगानिस्तान ने अपना चौथा विकेट भी खो दिया है। गुलबदीन नैन को  18 के स्कोर पर अश्विन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इससे पहले रविंद्र जडेजा ने रहमतुल्लाह गुरबाज 19 को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवाकर चलता किया। 10 ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान टीम का स्कोर 61/4 हो गया है। नजीबुल्लाह जादरान 9 और कप्तान मोहम्मद नबी 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

09:57 PM (IST) Nov 03
अफगानिस्तान की खराब शुरुआत, 13 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स लौटे

भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही है। 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम में 13 के स्कोर पर ही दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं। मोहम्मद शहजाद को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शून्य के स्कोर पर अश्विन के हाथों कैच करवाया। इसी स्कोर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हरजरतुल्लाह जजई (13 रन) शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच करवाकर आउट किया। 

09:20 PM (IST) Nov 03
T20 World Cup 2021 IND vs AFG: भारत ने खड़ा किया 210 रनों का विशाल स्कोर, रोहित-राहुल के अर्धशतक

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के 33वें मुकाबले में बुधवार को भारत और अफगानिस्तान (India Vs Afghanistan) की टीमें आमने-सामने हैं। अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 210 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वर्ल्ड कप 2021 में अब तक किसी भी टीम ने 200 का आंकड़ा पार नहीं किया है। भारत की ओर से ओपनर रोहित शर्मा ने 74 और केएल राहुल ने 69 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 35 और रिषभ पंत ने 27 रन की पारी खेली। 

टी20 विश्व कप 2021 में सर्वाधिक स्कोर: 

210/2 भारत बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी
190/4 अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह
189/2 पाकिस्तान बनाम नामीबिया, अबू धाबी
181/7 बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी, अल अमरेत 

टी20 विश्व कप में भारत की ओर से खड़े किए गए सर्वाधिक स्कोर:

218/4 बनाम इंग्लैंड, डरबन 2007
210/2 बनाम अफगानिस्तान, 2021 अबू धाबी
192/2 बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई 2016
188/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया डरबन 2007

09:13 PM (IST) Nov 03
केएल राहुल 69 रन बनाकर आउट

रोहित के आउट होेने के कुछ देर बाद ही दूसरे ओपनर केएल राहुल भी चलते बने। गुलबदीन नईब की गेंद पर राहुल बोल्ड हो गए। 143.75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 48 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए। 17 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 160 रन हो गया है। रिषभ पंत 15 और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

09:00 PM (IST) Nov 03
रोहित शर्मा 74 रन बनाकर आउट

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा की शानदार पारी का समापन हो गया है। उन्होंने 47 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। इस दौरान 8 चौके और 3 छक्के जमाए। करीम जमात ने रोहित को कप्तान नबी के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। 15 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 142 रन हो गया है। केएल राहुल 43 गेंदों में 66 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रिषभ पंत 1 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। 

08:42 PM (IST) Nov 03
रोहित शर्मा ने जमाया शानदार अर्धशतक

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के तीसरे मैच में शानदार अर्धशतक जमाया है। रोहित ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह रोहित के टी20 क्रिकेटर करियर का 23वां अर्धशतक है। रोहित ने 11 पारियों के बाद टी20 वर्ल्ड कप में अर्धशतक जमाया है। इससे पहले रोहित ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेलते हुए 56 रनों की पारी खेली थी। इसी के साथ रोहित और राहुल के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है। 

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां-

5 बाबर - रिजवान
4 रोहित - धवन
4 गुप्टिल - विलियमसन
4 रोहित - राहुल

08:25 PM (IST) Nov 03
10 ओवर में भारत ने बनाए 85 रन, तेजी से अर्धशतक की ओर बढ़ रहे दोनों ओपनर्स

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम शानदार बल्लेबाजी कर रही है। शुरुआती 10 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 85 रन हो गया है। रोहित शर्मा और केएल राहुल तेज से अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। रोहित शर्मा 32 गेंदों में 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं केएल राहुल 29 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। राशिद खान के 10वें ओवर में भारत ने 11 रन बटोरे। रोहित अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जमा चुके हैं। वहीं राहुल 3 चौके और 1 छक्का जमा चुके हैं। पिछले 5 ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने 33 रन बटोरे हैं। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 गेंदों में 85 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

08:12 PM (IST) Nov 03
पावर प्ले में टीम इंडिया ने दिखाया पावर

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में पहली बार भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की है। पावर प्ले में टीम ने बिना कोई विकेट खोए 53 रन बनाए। पावर प्ले की समाप्ति पर रोहित शर्मा 34 और केएल राहुल 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में पावर प्ले के दौरान यह भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

सुपर 12 में सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर: 

स्कोर - टीम - बनाम - स्थान 

66/0 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई
63/0 ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका दुबई
55/1 अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह
54/1 श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, शारजाह
53/0 भारत बनाम अफगानिस्तान, अबू धाबी
53/1 श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई

07:33 PM (IST) Nov 03
टीम इंडिया की मजबूत शुरुआत

भारतीय ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दी है। 5 ओवर की समाप्ति पर भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 52 रन बना लिया है। रोहित शर्मा 19 गेंदों पर 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं केएल राहुल 12 गेंदों में 17 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम ने शुरुआती 5 ओवरों में कोई विकेट नहीं खोया है। 

07:05 PM (IST) Nov 03
T20 World Cup 2021 IND vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में बुधवार को भारत और अफगानिस्तान (India Vs Afghanistan) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का  फैसला किया है। इस मैच के परिणाम से ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का आगामी सफर तय होगा। टीम अगर यह मैच हार जाती है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएगी। वहीं अगर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अगले तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। कम अंतर से मिली जीत टीम इंडिया को केवल सांत्वना देगी और कुछ नहीं। 

Read more Articles on