सार
ऑस्ट्रेलिया में अगले हफ्ते से शुरू हो रहे टी20 विश्वकप (T20 World Cup) से पहले भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरूआत की है। टीम इंडिया ने पहले प्रैक्टिस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया है। इस मैच में भी सूर्यकुमार यादव का फार्म जारी रहा।
Team India In T20 World Cup. भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहला मुकाबला जीतकर शानदार आगाज किया है। टीम इंडिया ने न सिर्फ मैच जीता बल्कि गेंदबाजी में भी आज पैनापन देखा गया। टीम के गेंदबाजों ने कम रन दिए और निश्चित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे। भारत ने पहले प्रैक्टिस मैच में सूर्यकुमार यादव के 52 रनों की बदौलत कुल 158 रन बनाए। इसके बाद का काम गेंदबाजों ने किया और भारत को 13 रनों से जीत दिला दी।
फिर नहीं जमी ओपनिंग जोड़ी
टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी अभी तक सेटल नहीं हो पाई है। रोहित शर्मा के साथ कभी केएल राहुल आते हैं तो कभी रिषभ पंत लेकिन पंत लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। इस प्रैक्टिस मैच में भी रोहित शर्मा और रिषभ पंत की जोड़ी मैदान पर उतरी। दोनों के विकेट जल्दी चले गए और भारतीय टीम मुश्किल में आ गई। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 52 रनों की पारी खेली। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ 29 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर कुल 158 रन बनाए और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 159 रनों का टार्गेट दिया। हालांकि भारत को 13 रनों से जीत मिली।
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पहले प्रैक्टिस मैच में भारतीय गेंदबाजी पटरी पर आती दिखी। डेथ ओवर्स में अक्सर पटरी से उतरने वाली बॉलिंग इस मैच में अच्छी रही और गेंदबाजों ने 158 रनों के टार्गेट को बेहतर ढंग से डिफेंड किया। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में सिर्फ 6 रन खर्च किए और 3 विकेट लिए। जबकि युजवेंद्र चहल ने 15 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी वापसी करते हुए 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वहीं बैटिंग के दौरान सूर्यकुमार के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 20 गेंद खेलकर 29 रन बनाए। भारत ने यह मुकाबला 13 रनों से जीत लिया।
यह भी पढ़ें