सार
ऑस्ट्रेलिया में चल रहा टी20 विश्वकप 2022 अपने समापन की ओर है और कुछ घंटे बाद होने वाले मुकाबले से दुनिया को नया विश्व चैंपियन मिल जाएगा। वर्ल्डकप टॉफी के लिए दुनिया की दो सबसे मजबूत टीमें पाकिस्तान और इंग्लैंड आमने-सामने हैं। मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर दोपहर 1.30 बजे यह मुकाबला शेड्यूल है।
T20 World Cup Final. सही मायनों में कहा जाए तो टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान की बॉलिंग और इंग्लैंड की बैटिंग के बीच होने जा रहा है। दोनों टीमों की यही मजबूती है। पाकिस्तान का पेस अटैक शानदार फॉर्म में है, वहीं इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने सभी मैचों में करारा प्रहार किया है। पाकिस्तान की टीम में जहां 4 ऑलराउंडर्स हैं, वहीं इंग्लैंड की टीम में ऑलराउंडर्स की संख्या 6 है। दोनों टीमों के स्पिनर बेहर बल्लेबाज भी हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम में जितने भी तेज गेंदबाज हैं, टी20 फॉर्मेट में वे कमाल की बैटिंग भी करते हैं। जबकि पाकिस्तान की टीम ने अपने गेंदबाजों से भी बैटिंग प्रैक्टिस कराई है ताकि मौका मिले वे भी गेंद पर टूट पड़ें। भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 होने वाला यह मुकाबला कई मायनों में शानदार होने जा रहा है।
ऑलराउंडर्स के बीच घमासान होगा
इंग्लैंड की टीम में लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, मोईन अली, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स जैसे शानदार ऑलराउंडर्स हैं। सैम कुरेन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें मैच में बैटिंग का मौका मिले तो वे किसी भी गेंदबाज के खिलाफ बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। वहीं क्रिस जॉर्डन और बेन स्टोक्स के पास भी यही काबिलियत है। पाकिस्तानी टीम की बात करें तो यहां मोहम्मद नवाज और शादाब खान शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद और नसीम शाह भी बैटिंग करने में माहिर हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ दो लंबे-लंबे छक्के जड़े थे। कुल मिलाकर ऑलराउंडर्स की टेबल पर भले ही इंग्लैंड का पलड़ा भारी है लेकिन 20 ओवर के मैच में किसी एक खिलाड़ी का चलना भी टीम के लिए संजीवनी बन सकता है।
बल्लेबाज में कितनी-कितनी ताकत
इंग्लैंड टीम के ओपनर जोश बटलर और एलेक्स हेल्स ने भारत के खिलाफ बिना विकेट खोए 168 का आंकड़ा पार कर लिया वह भी 4 ओवर शेष रहते। यह पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि करीब 6 फीट उंचे एलेक्स हेल्स का बल्ला चलता है तो गेंद बाउंड्री लाइन के पार ही नजर आती है। वहीं पाकिस्तानी टीम के ओपनर बाबर आजम और रिजवान भी फॉर्म में लौट आए हैं और दोनों बल्लेबाज 8 से ज्यादा की रनगति के साथ लगातार रन बनाते रहते हैं। नंबर तीन पाकिस्तान के हारिस रउफ ने गजब का टेंपरामेंट दिखाया है और वे इंग्लैंड के नंबर तीन बल्लेबाज फिल सॉल्ट से बेहतर टच में दिख रहे हैं। बेन स्टोक्स की बात करें तो वे किसी भी क्रम पर आकर बैटिंग करने का माद्दा रखते हैं।
कैसे जीत सकता है पाकिस्तान
इंग्लैंड की टीम के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने दावा किया है कि इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान की टीम कहीं नहीं ठहरती है। क्रिकेट के हर डिपार्टमेंट में इंग्लैंड की टीम भारी है। हालांकि पीटरसन ने यह भी कहा कि सिर्फ एक बात का ही डर है कि इंग्लैंड की टीम दबाव में भरभरा कर बिखर जाती है। यदि ऐसा हो पाया तभी पाकिस्तान की टीम को जीत मिलेगी।
इन खिलाड़ियों के बीच मुकाबला
- बाबर आजम बनाम क्रिस गॉर्डन
- मो. रिजवान बनाम सैम करेन
- मो. हारिस बनाम लिविंगस्टोन
- जोश बटलर बनाम शाहीन शाह अफरीदी
- एलेक्स हेल्स बनाम हारिस रउफ
- बेन स्टोक्स बनाम शादाब खान
कैसे जीत सकता है इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम को फाइनल में परचम लहराना है तो उन्हें न सिर्फ पाकिस्तानी पेस अटैक के सामने विकेट बचाने होंगे बल्कि रन भी बनाना पड़ेगा। वहीं गेंदबाजी के दौरान पाकिस्तान के तीन-चार विकेट जल्द ही निकालने होंगे। तभी दबाव डाला जा सकता है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि एक बाद पाक टीम के खिलाड़ी जम गए तो इंग्लैंड को मुश्किल हो सकती है।
यह हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जोश बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद।
यह हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup Final: इंग्लैंड के पीएम ने अपनी टीम को दी शुभकामनाएं, पाकिस्तान से होना है फाइनल मैच