सार
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। टीम के सेलेक्शन (Team Selection) को लेकर क्रिकेट फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
T20 World Cup India Team. भारतीय चयनकर्ताओं के सामने एक ऐसा युवा स्पिनर भी जिसके रिकॉर्ड बोलते हैं। चाइना मैन स्पिनर कुलदीप यादव को फिर से इग्नोर किया गया जबकि इस गेंदबाज में आईपीएल 2022 के सीजन में 14 मैच खेले और 21 विकेट अपनी झोली में डाले। इतना ही नहीं भारत के लिए खेले 25 इंटरनेशनल टी20 मुकाबलों में कुलदीप के नाम 44 विकेट हैं। स्पिन की बेहतरीन कला के दम पर चाइना मैन का खिताब पा चुका यह युवा गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त करने की काबिलियत रखता है। युजवेंद्र चहल के साथ कुलदीप की जोड़ी का हिट रिकॉर्ड है।
राहुल-रोहित की जोड़ी में नहीं मिला मौका
कुलदीप यादव टीम इंडिया के सबसे उम्दा गेंदबाज रह चुके हैं। लेकिन राहुल द्रविड़ के कोच बनने और रोहित शर्मा के कप्तानी संभालने के बाद ज्यादातर सीरीज में कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया गया। बीच में चोट की समस्या के कारण वे टीम से बाहर रहे लेकिन रिकवर करने के बाद भी उन्हें मौके नहीं मिले। सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि टीम में रविचंद्रन अश्विन जैसे उम्र दराज स्पिनर को शामिल किया गया है। अश्विन के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है लेकिन धोनी की टीम का यह खिलाड़ी भी उम्र में ज्यादा हैं। ऑस्ट्रेलिया की तेज पिच पर कुलदीप की जादुई गेंद कमाल कर सकती थी।
कामयाबी की गवाही देते आंकड़े
- आईपीएल 2022 सीजन में 14 मैच 21 विकेट
- टीम इंडिया के लिए 25 टी20 मैचों में 44 विकेट
- टीम इंडिया के लिए 69 वनडे मैचों में 112 विकेट
- टीम इंडिया के लिए 07 टेस्ट मैचों में 26 विकेट
आईपीएल के बाद मौका नहीं
हाल ही में टीम इंडिया ने जिम्बाबवे का दौरा किया और उस टीम में भी कुलदीप यादव इग्नोर किए गए। हाल ही में संपन्न एशिया कप में भी रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया लेकिन महत्वपूर्ण मौकों पर वे न सिर्फ महंगे साबित हुए बल्कि विकेट भी नहीं निकाल सके। युजवेंद्र चहल ने कुछ विकेट चटकाए लेकिन रन रेट पर रोक लगाने जैसा कुछ नहीं कर पाए। क्रिकेट फैंस का मानना है कि टीम में एक ऐसा युवा स्पिनर होना चाहिए जो विपक्षी खेमे में हड़कंप मचा सके।
यह भी पढ़ें