सार

BCCI ने IPL में 4 अंपायर रखने का प्रस्ताव किया है। इस फैसले के बाद IPL के हर मैच में 3 की बजाय 4 अंपायर होंगे। 

नई दिल्ली.BCCI ने IPL में 4 अंपायर रखने का प्रस्ताव किया है। इस फैसले के बाद IPL के हर मैच में 3 की बजाय 4 अंपायर होंगे। चौथे अंपायर का काम नो बॉल पर नजर रखना होगा। चौथे अंपायर के आने के बाद यदि फील्ड अपायर से कोई नो बॉल छूट जाती है तब चौथा अंपायर तीसरे अंपायर और फील्ड अंपायर से बातचीत करके उस गेंद को नो बॉल करार दे सकता है। IPL के पिछले सीजन में लो बॉल को लेकर काफी विवाद हुआ था। खासकर फाइनल मैच में यदि नो बॉल नोटिस की जाती तो मैच का नतीजा भी पलट सकता था। पिछली सीजन हुए इस विवाद से सीख लेकर BCCI ने चौथा अंपायर रखने का फैसला किया है। 

IPL की गर्वनिंग काउंसिल की बैठक के बाद एक सदस्य ने कहा कि नो बॉल देखने के लिए एक स्पेशल अंपायर की नियुक्ति की जाएगी। यह अंपायर फील्ड अंपायर और तीसरे अंपायर के संपर्क में होगा। इस कदम से नो-बॉल पर होने वाले विवादों में कमी आएगी। इस फैसले को किसी भी टूर्नामेंट में आजमाया जा सकता है। फिलहाल इस पर बातचीत होनी है और आगे फैसला लिया जाएगा कि कैसे इस नियम को IPL में लाना है। 

पावर प्लेयर पर भी हो रहा विचार 
कुछ दिन पहले ही BCCI ने IPL में पावर प्लेयर लाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव के तहत फुटबाल और हॉकी की तरह क्रिकेट में भी मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन बदली जा सकेगी। हालांकि IPL गवर्निंग काउंसिल ने यह तय कर दिया है कि 2020 के सीजन में इनमें से कोई भी नियम लागू नहीं होगा। समय की कमी के चलते यह फैसला लिया गया है। ये दोनों नियम 2021 के IPL में आपको दिखाई दे सकते हैं।