बीजेपी समेत एनडीए नेताओं ने फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के नजात की तारीफ की है। जबकि विपक्ष ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो गया है। बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बीजेपी समेत एनडीए नेताओं ने फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के नजात की तारीफ की है। जबकि विपक्ष ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। 

दिल्ली में इस वक्त चुनाव की प्रक्रिया शुरू है। बजट के बहाने उन्होंने सरकार पर निशाना साधने की कोशिश की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार के बजट पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि बजट में दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया गया। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, "दिल्ली को बजट से बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन एक बार फिर दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ।"

दिल्ली को प्राथमिकता नहीं तो बीजेपी क्यों मांग रही वोट?
केजरीवाल ने लिखा, "दिल्ली भाजपा के प्राथमिकताओ में आता ही नहीं, तो दिल्ली वाले भाजपा को वोट क्यों दें? सवाल ये भी है कि चुनाव से पहले ही जब भाजपा दिल्ली को निराश कर रही है तो चुनाव के बाद अपने वादे निभाएगी?"

Scroll to load tweet…

केजरीवाल का उड़ाया मजाक 
हालांकि कुछ लोग केजरीवाल के इस स्टेटस पर उन्हें ट्रोल भी करने लगे। केजरीवाल के ट्वीट पर कई मीम्स डालकर उनकी आलोचना की गई। कुछ यूजर ने लिखा, "कटोरा लेके मस्जिद के बाहर जाके बैठ वहीं वोट मिलेगा तुझे।" जबकि कुछ यूजर ने केजरीवाल की हां में हां मिलाते हुए कहा कि ये बजट एक छलावा है। इसमें दिल्ली के लोगों के लिए कुछ नहीं किया गया। 

नीचे, देखिए केजरीवाल के ट्वीट पर लोगों ने किस तरह प्रतिक्रियाएं दीं

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…