सार
दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए औपचारिक रूप से गठबंधन करने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे देश भर में ‘‘मजबूत’’ राजनीतिक संदेश जाएगा । भाजपा 70 विधानसभा सीटों में 67 पर चुनाव लड़ रही है। जबकि शेष सीटों पर सहयोगी दलों को मौका दिया है।
नई दिल्ली. भाजपा और राजग के उसके भागीदार जद(यू) और लोजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए औपचारिक रूप से गठबंधन करने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे देश भर में ‘‘मजबूत’’ राजनीतिक संदेश जाएगा । भाजपा 70 विधानसभा सीटों में 67 पर चुनाव लड़ रही है जबकि लोकजनशक्ति पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) क्रमश: एक और दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।
पहली बार गठबंधन में लड़ रहे चुनावः तिवारी
हालांकि, भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर मतभेद का हवाला देते हुए भाजपा के साथ गठबंधन में दिल्ली का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार राजग के भागीदार साथ मिलकर दिल्ली का चुनाव लड़ रहे हैं।
67 सीटों पर BJP उम्मीदवार
उन्होंने कहा कि गठबंधन से दिल्ली में उत्साह पैदा हुआ है। जद(यू) और लोजपा का बिहार में जनाधार है, दोनों दल दिल्ली में 67 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। जद(यू) उम्मीदवार शैलैंद्र कुमार बुराड़ी से जबकि एससीएल गुप्ता पार्टी के टिकट पर संगम विहार से चुनाव लड़ेंगे। सीमापुरी आरक्षित सीट से लोजपा उम्मीदवार संतलाल चावरिया को उतारा गया है ।
जद(यू) के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के मंत्री संजय झा ने पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री और जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार तथा पार्टी के अन्य नेता दिल्ली में प्रचार करेंगे। लोजपा संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान समेत अन्य नेता भी प्रचार करेंगे ।
(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट न्यूज हिन्दी ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)