सार
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पर बैठक रविवार शाम करीब 8 बजे शुरू हुई जो रात 3 बजे तक चली। बताया जा रहा है कि इस दौरान 70 सीटों में से 45 सीटों पर कई उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल हो गए। हालांकि कोई भी नाम सामने नहीं आ सका है। वहीं, गठबंधन को लेकर भी चर्चा की गई।
नई दिल्ली. चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों के ऐलान के बाद से सियासी पारा अपने उफान पर दिल्ली के रण को फतह करने के लिए राजनीतिक पार्टियों द्वारा हर कवायद की जा रही है। इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी में उम्मीदवारों को लेकर माथा पच्ची का दौर जारी है। खबर बीजेपी अपने प्रत्याशियों के नामों पर अंदरखाने मुहर लगानी शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर पार्टी की कोर कमेटी की मैराथन बैठक आयोजित हुई। यह बैठक रात 3 बजे तक चली इस बैठक में कौन सी सीट पर किसे खड़ा करना है, यह अहम मुद्दा रहा। साथ ही किसके साथ गठबंधन करना है इस विषय पर भी चर्चा की गई।
7 घंटे चली बैठक
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पर बैठक रविवार शाम करीब 8 बजे शुरू हुई जो रात 3 बजे तक चली। बताया जा रहा है कि इस दौरान 70 सीटों में से 45 सीटों पर कई उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल हो गए। जबकि अन्य सीटों के लिए अब आने वाले दिनों में बैठकें कर इस पर निर्णय लिया जाएगा।
गठबंधन को लेकर हुआ मंथन
इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के साथ ही दूसरा अहम मुद्दा था गठबंधन। इस दौरान चुनावों के मद्देनजर दुष्यंत चौटाला और अकाली के साथ गठबंधन को लेकर भी मंथन किया गया। बताया जा रहा है कि इसको लेकर अभी एक राय नहीं बन सकी है लेकिन पार्टी के वरिष्ठों ने इस मुद्दे पर लगभग निर्णय ले लिया है और इसकी जल्द ही घोषणा भी कर दी जाएगी।
हाईकमान लेगा अंतिम निर्णय
सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 70 सीटों के लिए 1400 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है। बीजेपी की चुनाव समिति में शामिल भाजपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि चुनावों को देखते हुए आयोजित एक बैठक में टिकट के इच्छुक लोगों के नामों पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 15-20 नाम सामने आए हैं। जो 1400 नाम सामने आए हैं उन पर स्क्रीनिंग पैनल विचार करेगी और फिर एक लिस्ट अंतिम स्वीकृति के लिए पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी।