सार
विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में तोड़फोड़ भी शुरू हो चुकी है आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस दूसरे दलों के नेताओं को अपने पाले में शामिल करा रही हैं
नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में तोड़फोड़ भी शुरू हो चुकी है। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस दूसरे दलों के नेताओं को अपने पाले में शामिल करा रही हैं। अभी तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। सोमवार को आप ने एक बार फिर कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया।
दिल्ली से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी सांसद रहे महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा ने आप जॉइन कर ली। एक प्रेस कोन्फ्रेंस में केजरीवाल ने माला पहनाकर विनय का स्वागत किया। विनय के साथ कांग्रेस के एक और नेता रामसिंह नेताजी ने भी आप का दामन थामा।
आम आदमी पार्टी से मिल सकता है टिकट
केजरीवाल ने नेताओं का स्वागत करते हुए कहा, "आज सभी लोग अपनी व्यक्तिगत राजनीति, धर्म और जाति से ऊपर उठ कर, देश के बेहतर भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे है।" केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे।
बताते चलें कि विनय को इस बार कांग्रेस से टिकट का दावेदार माना जा रहा था। मगर हुनाव से ऐन वक्त पहले उन्होंने आप का दामन थाम लिया। कहा जा रहा है कि उन्हें आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़ाया जा सकता है। विनय पालम से चुनाव लड़ना चाहते हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विनय की जमानत जब्त हो गई थी।