सार

मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक करने वाली फिल्मों से भाजपा को डर लगता है।

नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक करने वाली फिल्मों से भाजपा को डर लगता है।

दीपिका पादुकोण-अभिनीत फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार करने के एक भाजपा नेता के आह्वान के बारे में पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा कि सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों से लोगों को डरते हुए देखना बहुत शर्मनाक है।

उन्होंने पूछा, "वे तेजाब हमले की एक पीड़ित पर आधारित फिल्म से कैसे डर सकते हैं ?”

आसानी से डर जाती है बीजेपी 

उन्होंने कहा, ‘‘वह कैसी राजनीतिक पार्टी (भाजपा) है जो शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों और अन्य सामाजिक जिम्मेदारियों की भावना जगाने वाली फिल्मों से आसानी से डर जाती है।’’

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट न्यूज हिन्दी ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)