सार

 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सामने भाजपा बुरी तरह से धाराशाही हो गई। हालांकि, सीटों की संख्या और वोट% के मामले में पार्टी को पिछले चुनाव की तुलना में थोड़ा सा फायदा जरूर हुआ है। 

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सामने भाजपा बुरी तरह से धाराशाही हो गई। हालांकि, सीटों की संख्या और वोट% के मामले में पार्टी को पिछले चुनाव की तुलना में थोड़ा सा फायदा जरूर हुआ है। भाजपा के स्टार प्रचारक और लोकसभा में जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जैसे स्टार प्रचारकों की जनसभाओं का भी दिल्ली में कोई असर नहीं पड़ा। 

पीएम मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने जिन जगहों पर रैलियां की वहां भी भाजपा के प्रत्याशियों को जीत नहीं दिला सके। 

भाजपा के स्टार प्रचारकों की रैली

नेता                    रैलियांसीटों पर जीत/बढ़त
नरेंद्र मोदी21
अमित शाह477
योगी आदित्यनाथ121