दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आप के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को पटपड़गंज विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आप के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को पटपड़गंज विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने मीडिया को बताया, ''उन्होंने दिन में करीब दो बजे नामांकन पत्र दाखिल किया।''

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सिसोदिया ने एक रैली निकाली जिसमें सैकड़ों आप समर्थकों ने हिस्सा लिया। पटपड़गंज से मौजूदा विधायक सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में आगामी चुनाव पिछले पांच साल में आप सरकार द्वारा किए गए काम के आधार पर लड़ा जाएगा।

Scroll to load tweet…

बता दें कि दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के लिए 14 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है वहीं यह प्रकिया 21 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। बता दें कि 14 तारीख से शुरू होने वाली नामांकन प्रकिया में अब तक बड़े दलों से सिर्फ मनीष सिसोदिया ने ही अपना नामांकन भरा है। 

इधर बताते चले कि आम आदमी पार्टी के आलवा कांग्रेस और भाजपा के प्रत्‍याशियों की सूची अभी जारी नहीं हुई है। 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)