सार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में शक्ति सिंह बीजेपी में शामिल हुए। शक्ति सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं।
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल के लिए भारतीय जनता पार्टी जमकर कोशिश कर रही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष शक्ति सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में शक्ति सिंह बीजेपी में शामिल हुए। शक्ति सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं। उनके आने से पार्टी को दिल्ली में युवाओं के बीच फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
माना यह भी जा रहा है कि शक्ति सिंह को विधानसभा चुनाव में तीमारपुर या चादनी चौक सीट से टिकट भी दिया जा सकता है। शक्ति तीमारपुर से टिकट चाहते हैं जबकि पार्टी उन्हें चादनी चौक में अल्का लांबा के खिलाफ उतारना चाहती है। बताते चलें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई पूर्व अध्यक्ष लोकसभा और विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।