विधानसभा चुनाव में मतगणना से एक दिन पहले शाम को कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दावा किया था कि "कल (मंगलवार) भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही है।"

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के दौरान कपिल मिश्रा अपने विवादित ट्वीट्स और बयानों की वजह से काफी सुर्खियों में रहे। कपिल मिश्रा बीजेपी के टिकट पर मॉडल टाउन विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। यहां उनका मुक़ाबला आम आदमी पार्टी के सीटिंग एमएलए अखिलेश पति त्रिपाठी के साथ हैं। 

विधानसभा चुनाव में मतगणना से एक दिन पहले शाम को कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दावा किया था कि "कल (मंगलवार) भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही है।" मतगणना के दिन भी कपिल मिश्रा ने राम चरित मानस की चौपाई ट्वीट की थी। उन्होंने लिखा, "प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदय राखि कौसलपुर राजा।।" हालांकि मतगणना के शुरुआती रुझान से लग रहा है कि कपिल की हालत बहुत ठीक नहीं है। 

Scroll to load tweet…

कपिल मिश्रा मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर में अखिलेश से थोड़ा आगे चल रहे हैं। । 

Scroll to load tweet…

कभी आप के बड़े नेता थे कपिल मिश्रा 
चुनाव के दौरान कपिल के एक ट्वीट पर जमकर विवाद हुआ था। बीजेपी उम्मीदवार ने दिल्ली चुनाव को हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला करार दे दिया था। इस ट्वीट पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी दिया। कपिल मिश्रा कभी आम आदमी पार्टी के नेता हुआ करते थे। 2015 में उन्होंने आप के ही टिकट पर करावल नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। हालांकि बाद में केजरीवाल से मतभेदों की वजह से आप से बाहर हो गए थे।