सार

सिसोदिया ने कहा कि पिछले छह साल से दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के तहत ही है और अगर इकबाल ने कोई जुर्म किया है तो उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जाना चाहिए

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पांच बार के पूर्व विधायक शोएब इकबाल को पार्टी में शामिल करने को लेकर भाजपा की आलोचना का शुक्रवार को जवाब देते हुए कहा कि अगर 'आप' में कोई अपराधी है तो उसे जेल में डाल दिया जाए।

सवाल के जवाब में सिसोदिया ने कहा कि पिछले छह साल से दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के तहत ही है और अगर इकबाल ने कोई जुर्म किया है तो उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जाना चाहिए।

गिरफ्तार कीजिए और जेल में डालिए

उपमुख्यमंत्री ने कहा की, 'आप'  के किसी नेता या पार्टी में शामिल होने वाले किसी शख्स पर हत्या का आरोप है और वह आज़ाद है तथा जेल से बाहर है तो भाजपा को शर्म आनी चाहिए। छह साल से दिल्ली पुलिस आपके (भाजपा) तहत ही आती है। उसे गिरफ्तार कीजिए और जेल में डालिए। अगर आप दिल्ली पुलिस को नहीं चला सकते हैं तो इसे छोड़िए। इसे हम चलाकर दिखाएंगे।'' सिसोदिया ने कहा, ''और अगर आपकी पार्टी में या हमारी पार्टी में कोई हत्यारा होगा, हम उसे जेल में डालेंगे।''

'आप' नेता, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के आरोप का जवाब दे रहे थे। पात्रा ने दावा किया है कि इकबाल कई मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं और उनके खिलाफ कई गंभीर आरोपों के मामले हैं। इकबाल बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)