सार

दिल्ली बीजेपी के चीफ मनोज तिवारी ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रोजाना 10 सवाल पूछेंगे

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के चीफ मनोज तिवारी ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रोजाना 10 सवाल पूछेंगे। उन्हें उम्मीद है कि समय रहते केजरीवाल इन सवालों का जवाब भी देंगे।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज तिवारी ने दावा किया कि केजरीवाल के पास बताने के लिए कोई और उपलब्धि नहीं है और इसलिए वह गंदे पानी की आपूर्ति, सड़कों के गड्ढों, प्रदूषण और सार्वजनिक परिवहन की खराब हालत पर लोगों के सवालों से बच रहे हैं। मनोज तिवारी ने कहा, "दिल्ली के लोग अलग-अलग जगह से सोशल मीडिया पर अपने इलाके की फोटो शेयर कर रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी का कोई नेता इन सवालों का जवाब देना ही नहीं चाहता है।"

नगर निगमों पर बकाया क्यों?

तिवारी ने मुख्यमंत्री से पूछा कि पिछले पांच साल में उनकी सरकार ने नगर निगमों की बकाया 20,000 करोड़ रुपये की राशि क्यों नहीं जारी की।

लेकर रहेंगे सवालों के जवाब

मनोज तिवारी ने कहा, "आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार न तो पानी पर बात कर रहे हैं न ही बस के ऊपर और न ही स्कूल और कॉलेज पर बात कर रहे हैं, लेकिन हम सवालों का जवाब लेकर ही रहेंगे।" 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)