सार
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन भले ही सरकार बनाता दिखाई दे रहा हो, पर फडणवीस सरकार के कई मंत्री अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं। फडणवीस कैबिनेट का हिस्सा रहे अतुल सवे, विजय शिवतारे, बाला भेगड़े, मदन यरावर, राम शिंदे और पंकजा मुंडे फिलहाल पीछे चल रहे हैं।
मुंबई. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद मतगणना हो रही है। सुबह 8 बजे से जारी मतगणना और शुरुआती रुझानों से बीजेपी- शिवसेना गठबंधन काफी आगे चल रहा है और यह गठबंधन राज्य में सरकार बनाता दिख रहा है। पर गठबंधन का असली फायदा शिवसेना को मिलता दिखाई दे रहा है, जबकि बीजेपी को इस गठबंधन से नुकसान होता दिखाई दे रहा है।
फडणवीस सरकार के 6 मंत्री चल रहे पीछे
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन भले ही सरकार बनाता दिखाई दे रहा हो, पर फडणवीस सरकार के कई मंत्री अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं। फडणवीस कैबिनेट का हिस्सा रहे अतुल सवे, विजय शिवतारे, बाला भेगड़े, मदन यरावर, राम शिंदे और पंकजा मुंडे फिलहाल पीछे चल रहे हैं।
बीजेपी के पूर्व वरिष्ठ नेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे की बेटी और फडणवीस कैबिनेट में मंत्री पंकजा मुंडे अपने भाई धनंजय मुंडे से काफी पीछे चल रही हैं। 14 राउंड की काउंटिंग के बाद एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे धनंजय 26 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
(हाई प्रोफाइल सीटों पर हार-जीत, नेताओं का बैकग्राउंड, नतीजों का एनालिसिस और चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें)