सार
गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। चुनाव से पहले जी सीएम कैंडीडेट के नाम पर नाराजगी कई नेताओं में देखी जा रही है।
अहमदाबाद(Gujrat). गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। चुनाव से पहले जी सीएम कैंडीडेट के नाम पर नाराजगी कई नेताओं में देखी जा रही है। इसी के चलते आम आदमी पार्टी के बड़े नेता व राजकोट से पूर्व विधायक रहे इन्द्रनील राजगुरु ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा है कि इन्द्रनील ने अपना इस्तीफा पार्टी द्वारा घोषित सीएम कैंडीडेट इसुदान गढ़वी का नाम घोषित किए जाने को लेकर दिया है। अब कई और नेताओं की नाराजगी भी दिखाई देने लगी है।
आम आदमी पार्टी ने बीते 4 नवम्बर को अपना सीएम कैंडीडेट घोषित किया था। AAP ने पत्रकारिता करियर को छोड़कर राजनीति के पिच पर अपना भविष्य आजमाने के लिए उतरे इसुदान गढ़वी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है। गढ़वी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता नाराज हो गए हैं। कई जगह से इसका विरोध अब सामने आने लगा है। विरोध करने वाले नेताओं की लिस्ट में प्रमुख रूप से इन्द्रनील राजगुरु का भी नाम शामिल था।
इन्द्रनील ने खोली राह, कई और भी लाइन में
AAP द्वारा इसुदान गढ़वी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करते ही पार्टी के बड़े नेता इंद्रनील राजगुरू ने पार्टी में विरोध शुरू कर दिया था। अब वो आम आदमी पार्टी छोड़कर वापस कांग्रेस में चले गए। वह राजकोट पूर्व से विधायक रह चुके हैं। राजगुरु गुजरात के सबसे अमीर विधायकों में शुमार हैं। बीते चुनाव में उन्होंने अपनी सम्पत्ति 140 करोड़ बताई थी। इंद्रनील राजगुरू के पार्टी छोड़ने के बाद कई अन्य जगह से भी अब विरोध के स्वर मुखर होते दिखाई देने लगे हैं।
कई और नेता नाराज, छोड़ सकते है पार्टी
इसुदान गढ़वी के नाम घोषित किये जाने के बाद गुजरात में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खबर आ रही है कि अब पाटीदार नेता गोपाल इटालिया भी पार्टी से काफी नाराज चल रहे हैं। इटालिया हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने के कारण चर्चा में थे। इसके आलावा खबर ये भी है कि इन नेताओं के संपर्क में गुजरात के कई और AAP नेता भी हैं ऐसे में आप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।