सार

Gujarat Assembly Election 2022: कुल 182 विधानसभा सीट में से पहले चरण के लिए 89 सीट पर 1 दिसंबर को वोटिंग होगी। इस चरण के लिए कांग्रेस ने 6 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। 

गांधीनगर।  Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को है और इस चरण में कुल 182 विधानसभा सीट में से 89 पर वोटिंग होगी। कांग्रेस ने इस चरण में कुल 6 महिला उम्मीदवार उतारे हैं। इनमें एक का पेशा वकालत है और हर साल की कमाई करीब 50 लाख रुपए है। यही नहीं, कुल संपत्ति के मामले में भी ये इस चरण की सबसे धनवान उम्मीदवार हैं। आइए इन 6 कांग्रेस उम्मीदवार की शिक्षा और संपत्ति पर एक नजर डालें। 

  • हेमांगिनी गरासिया को कांग्रेस पार्टी ने महुआ विधानसभा सीट से टिकट दिया है। उनकी शिक्षा एलएलबी तक है और पेशा वकालत का। उनकी कुल संपत्ति 21 करोड़ 37 लाख रुपए है, जबकि एक साल की कमाई करीब 50 लाख रुपए तक है। नकद रकम उनके पास केवल 25 हजार रुपए है, जबकि सोने-चांदी के जेवरात की कीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपए है। 
  • भारती पटेल को कांग्रेस पार्टी ने करंज विधाानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है। उनकी पढ़ाई-लिखाई ग्रेजुएट तक है और वे कोचिंग क्लास चलाती हैं। भारती कुल संपत्ति 21 लाख 48 हजार रुपए है और उनकी हर साल की आय 4 लाख 94 हजार रुपए तक है। उनके पास नकद में 3 लाख 85 हजार रुपए है, जबकि 17 लाख 50 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात उनके पास हैं। दिलचस्प ये है कि इन पर दो केस भी दर्ज हैं। 
  • कल्पना मकवाना को पार्टी ने लीबडी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। कल्पनी की शिक्षा ग्रेजुएट तक है। वे एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं और खुद जिस स्कूल में प्रधानाचार्य हैं, उसी स्कूल में उनके पति टीचर हैं। उनके पास कुल संपत्ति 70 लाख 67 हजार रुपए की है, जबकि हर साल की कमाई 10 लाख 10 हजार रुपए तक है। उनके पास नकद रकम 75 हजार रुपए है, जबकि साढ़े 13 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात हैं। 
  • पन्नाबेन पटेल को पार्टी ने बारडोली से उम्मीदवार बनाया है। इनकी शिक्षा दसवीं तक है और काम ये कुछ नहीं करती बल्कि, खुद को गृहणी बताती हैं, मगर इनके नाम पर एक ट्रक है और कुल संपत्ति एक करोड़ 30 लाख रुपए है। हर साल कमाई के बारे में कुछ नहीं बताया, मगर नकद रकम 60 हजार रुपए है और करीब साढ़े सात लाख रुपए मूल्य के जेवरात इनके पास हैं। 
  • जरमाबेन वसावा को कांग्रेस ने ने डेडियापाडा विधानसभा सीट से टिकट दिया है। वे पोस्टग्रेजुएट हैं और काम समाज सेवा का करती हैं। उनकी कुल संपत्ति 47 लाख 43 हजार रुपए है। नकद रकम उनके पास एक लाख 35 हजार रुपए तक है, जबकि उनके पास सोने-चांदी के जेवरात 3 लाख 70 हजार रुपए मूल्य तक के हैं। 
  • जयश्री पटेल को कांग्रेस ने पारदी विधानसभा सीट से टिकट दिया है। उनकी पढ़ाई-लिखाई 12वीं कक्षा तक हुई है। वे खेती करती हैं और उनकी कुल संपत्ति 48 लाख 27 हजार रुपए है। नकद रकम 40 हजार रुपए है उनके पास जबकि सोने-चांदी के जेवरात दस लाख रुपए मूल्य के हैं। 

पहले चरण में नाम वापसी की अंतिम तारीख 17 नवंबर को  
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर होगी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय है। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।   

यह भी पढ़ें- 

काम नहीं आई जादूगरी! गहलोत के बाद कांग्रेस ने पायलट को दी गुजरात में बड़ी जिम्मेदारी, जानिए 4 दिन क्या करेंगे

पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा

बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला