सार

मनीष सिसोदिया ने कांग्रेसके प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सिद्धू के 'पंजाब मॉडल' में सिर्फ मैं, मैं और मैं है। मुझे मुख्यमंत्री बनना है। पंजाब के आम लोगों, महिलाओं, युवाओं और खासकर अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं है।

अमृतसर : पंजाब चुनाव (Punjab Chunav 2022) में सबसे चर्चित सीट बनी अमृतसर ईस्ट को लेकर सियासी मुकाबला काफी रोचक हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अमृतसर पूर्व के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान आप उम्मीदवार डॉ. जीवनजोत कौर (Jeevanjot Kaur) भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में कई कार्यों सहित अच्छी शिक्षा, उपचार और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उनकी पार्टी प्रतिबद्ध है। घोषणा पत्र में पार्टी ने यहां की जनता से कई वादे किए तो कांग्रेस और यहां के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस और पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया।

सिद्धू पर तीखा हमला
मनीष सिसोदिया ने कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सिद्धू के 'पंजाब मॉडल' में सिर्फ मैं, मैं और मैं है। मुझे मुख्यमंत्री बनना है। पंजाब के आम लोगों, महिलाओं, युवाओं और खासकर अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं है। बुधवार को यहां अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रस्ताव जारी करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक कट्टर देशभक्त हैं। केजरीवाल के दिल में देश के लिए एक विजन है। इसलिए अकाली दल, कांग्रेस, भाजपा नेता केजरीवाल का विरोध करते हैं।

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव : राधा स्वामी सत्संग प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिले अमित शाह, जानिए क्या है सियासी मायने

सिद्धू को जनता की फिक्र नहीं
सिसोदिया ने नवजोत सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा कि सिद्धू का परिवार लगभग 16 साल से यहां से वोट पाकर जीत रहा था, लेकिन क्षेत्र के विकास और आम आदमी को सुविधा के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र की 90 प्रतिशत गलियों, नालियों और सड़कों का निर्माण नहीं किया गया है। सीवरेज सिस्टम नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी जमा रहता है। जिससे जन आक्रोश भी है। सिसोदिया ने कहा कि जब यहां की जनता काम करवाने के लिए सिद्धू से मिलने जाती है तो वो न तो कार्यालय में मिलते हैं और न ही घर पर। उन्होंने आरोप लगाया कि नवजोत सिद्धू लोकसभा सदस्य और कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक भी सरकारी कॉलेज या अस्पताल नहीं बनवा सके। यहां के स्कूलों की हालत खराब है। यदि केन्द्र बिंदु का विकास ही नहीं है तो क्षेत्र के लोग नवजोत सिद्धू को वोट क्यों दें?

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: अमृतसर में कांग्रेस को बड़ा झटका, मेयर कर्मजीत सिंह ने AAP जॉइन की, टिकट नहीं मिलने से नाराज थे

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव : AAP को वोट कन्वर्ट करने में आ रही चुनौती, कांग्रेस की राह में अपने ही रोड़े, जानें भाजपा का हाल