आप के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ( AAP's Punjab co-in-charge Raghav Chadha) ने कहा ने कहा कि जिस तरह का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, उससे साफ है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भाजपा के लिए प्रमुख चुनौती होते जा रहे हैं। वहीं नेशनल लेवल पर कांग्रेस (Congress) की जगह आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) लेती हुई दिखाई दे रही है।

पंजाब विधानसभा चुनावों की काउंटिंग के दो घंटे से ज्यादा पूरे हो चुके हैं। स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो चुकी है कि आने वाले दिनों में पंजाब में एक नई सरकार यानी आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई देगी। जिसके मुख्यमंत्री भगवंत मान हो सकते हैं। रुझानों में आप 2 तिहाई सीटों पर आगे दिखाई दे रही है। पंजाब में जिस तरह के रुझान देखने को मिल रहे हैं, उससे आप नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी जोश है। दिल्ली के मंत्री और आप के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा ने कहा कि जिस तरह का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, उससे साफ है कि अरविंद केजरीवाल भाजपा के लिए प्रमुख चुनौती होते जा रहे हैं। वहीं नेशनल लेवल पर कांग्रेस की जगह आम आदमी पार्टी लेती हुई दिखाई दे रही है।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

पंजाब के इतिहास के अहम दिन
आप के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा था कि आप पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी... दशकों तक पंजाब पर शासन करने वाले लोगों का सिंहासन हिल रहा है। भविष्य में, अरविंद केजरीवाल भाजपा के प्रमुख चुनौती होंगे, आप कांग्रेस की जगह लेंगे। उससे पहले उन्होंने कहा कि हम 'आम आदमी' हैं लेकिन जब 'आम आदमी' उठता है तो सबसे शक्तिशाली सिंहासन हिलते हैं। आज भारत के इतिहास में एक अहम दिन है, सिर्फ इसलिए नहीं कि आप एक और राज्य जीत रही है, बल्कि इसलिए कि यह एक राष्ट्रीय ताकत बन गई है।

Scroll to load tweet…

पंजाब के लोगों को धन्यवाद
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय कि हम पंजाब में सकारात्मक रुझान देख सकते हैं, और हमें उम्मीद है कि परिणाम भी सकारात्मक होंगे। मैं पंजाब के लोगों को बदलाव के लिए वोट करने के लिए धन्यवाद देता हूं। आप ने पंजाब के 88 विधानसभा क्षेत्रों में शुरुआती बढ़त के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

Scroll to load tweet…