सार

वारदात के बाद आसपास के लोग डरे हुए हैं। उनका कहना है कि जब वित्त मंत्री जिसे हाइप्रोफाइल सुरक्षा व्यवस्था मिली हुई है, जब उनकी जगह सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा? 

बठिंडा। यहां के पॉश इलाके में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के निर्माणाधीन घर में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने बड़ी हिम्मत के साथ वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना ने पंजाब पुलिस के सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। वित्त मंत्री बठिंडा में अपना नया आवास बना रहे हैं। इसका निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। देर रात चोरों ने यहां वारदात को अंजाम दिया है। 

चोरों ने गेट को तोड़ कर अंदर घुसे। अंदर काफी सामान रखा था, जिसे चोर उठा कर ले गए। मामले का पता सुबह चला, जब लेबर काम के लिए पहुंची। तब पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि ठेकेदार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एफएसएल की टीम को मौके पर बुला कर फिंगर प्रिंट उठाए गए हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें-  मुश्किल में एक्टर सोनू सूद, मोगा में पहले कार जब्त, अब FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

हाइप्रोफाइल सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े लोगों के घर चोरी
इधर, वारदात के बाद आसपास के लोग डरे हुए हैं। उनका कहना है कि जब वित्त मंत्री जिसे हाइप्रोफाइल सुरक्षा व्यवस्था मिली हुई है, जब उनकी जगह सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा? उनका कहना है कि वह भी तब जब चुनाव की वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के दावे किए जा रहे हैं। इसके बाद भी वित्त मंत्री के निर्माणाधीन मकान में चोरी की वारदात होना निश्चित ही हर किसी के लिए चिंता की बात है। 

शिकायत के बाद भी असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई नहीं
कॉलोनी वासी सुखदेव सिंह और अमर सिंह ने बताया कि इलाके में अपराधिक घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इस पर रोक लगाने में पुलिस कामयाब नहीं हो पा रही है। स्थिति यह है कि कई बार तो दिन दिहाड़े ही आपराधिक वारदात हो रही है। ऐसा लग रहा है कि पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल हो रही है। शिकायत के बाद भी पुलिस असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने की दिशा में भी काम नहीं हो रहा है। इस वजह से भी आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-   Sonu Sood की कार को पंजाब पुलिस ने किया जब्त, सामने आ रही ये बड़ी वजह

वारदात को जल्द सुलझाया जाएगा
हालांकि, पुलिस का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार गश्त की जा रही है। वित्त मंत्री के निर्माणाधीन मकान में जो वारदात हुई, इसे भी जल्दी ही सुलझा लिया जाएगा। ऐसा दावा भी पुलिस की ओर से किया गया है। वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का बठिंडा विधानसभा क्षेत्र है।

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव में जीत को लेकर हर सियासी दल फुल कॉन्फिडेंस में, सभी ने किया सरकार बनाने का दावा