सार

भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने मंगलवार को कहा कि वह केंद्र में अपनी पार्टी की अगुवाई वाली राज्य सरकार से वीर सावरकर के नाम से लोकप्रिय विनायक दामोदर सावरकर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की मांग करेगी

मुम्बई. भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने मंगलवार को कहा कि वह केंद्र में अपनी पार्टी की अगुवाई वाली राज्य सरकार से वीर सावरकर के नाम से लोकप्रिय विनायक दामोदर सावरकर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की मांग करेगी। 

भाजपा के घोषणापत्र में हो सकता है वीर सावरकर का मुद्दा
पार्टी के एक नेता ने बताया कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा जारी चुनाव घोषणापत्र में प्रदेश इकाई ने समाज सुधारकों-- ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले को भी यह सम्मान देने की मांग की है। नेता ने कहा कि घोषणापत्र में केंद्र सरकार के समक्ष यह विषय रखने की बात कही गयी है।

कई भाजपा नेता सावरकर को प्रेरणा के तौर पर लेते हैं। हालांकि वह हिंदू महासभा के सदस्य थे न कि भाजपा के वैचारिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]