सार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी रविवार को अपना 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' जारी करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसे जारी करेंगे। इसमें राष्ट्रवाद, विकास, सुशासन और विकास के मुद्दे शामिल हो सकते हैं।
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज उत्तर प्रदेश के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। एक न्यूज एजेंसी ने पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए बीजेपी रविवार को अपना 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' जारी करेगी। इसमें राष्ट्रवाद, विकास, सुशासन और विकास के मुद्दे शामिल हो सकते हैं।
अमित शाह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा की उपस्थिति में घोषणा पत्र जारी करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। घोषणा पत्र जारी करने के बाद अमित शाह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट बहुल इलाकों में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
घोषणा पत्र में शामिल हो सकते हैं ये मुद्दे
पार्टी सूत्रों के अनुसार बीजेपी के घोषणा पत्र में राष्ट्रवाद, विकास, सुशासन, बिजली, महिला सुरक्षा, रोजगार और काशी-मथुरा के विकास का जिक्र किया जा सकता है। बीजेपी ने घोषणापत्र के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे थे। संभावना है कि इसमें कुछ बड़े सुझावों को भी जगह दी गई होगी। सूत्रों के मुताबिक समाजवादी पार्टी की 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के जवाब में बीजेपी कुछ बड़ी घोषणा कर सकती है। बकाया बिजली बिल को लेकर कोई ऐलान हो सकता है। घोषणापत्र में किसानों के लिए बड़ा ऐलान हो सकता है, जिसमें गन्ना किसानों के लिए पेमेंट का मुद्दा भी शामिल हो सकता है। बता दें कि भाजपा नेता कहते रहे हैं कि पार्टी ने पिछले चुनाव के घोषणा पत्र में किए गए अधिकांश वादों को पूरा किया है।
पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली थी 312 सीटों पर जीत
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 व 7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी ने 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 39.67 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था। समाजवादी पार्टी (सपा) को 47 सीटें, बसपा ने 19 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता अजय राय पर मुकदमा दर्ज, बिना परमिशन लगाया चौपाल
सपा छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले शारदा शुक्ला से खास बातचीत,बोले-अखिलेश भेज देते मुलायम सिंह को जेल