- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Mastiii 4 Vs 120 Bahadur: पहले हफ्ते मस्ती 4 पर भारी 120 बहादुर, पर बजट निकालने से दोनों कोसों दूर!
Mastiii 4 Vs 120 Bahadur: पहले हफ्ते मस्ती 4 पर भारी 120 बहादुर, पर बजट निकालने से दोनों कोसों दूर!
देशभक्ति से भरी '120 बहादुर' और एडल्ट कॉमेडी 'मस्ती 4' ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है। दोनों फिल्मों ने इस एक हफ्ते में डबल डिजिट में कमाई कर ली है। लेकिन दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ी? डालिए फर्स्ट वीकेंड रिपोर्ट पर एक नज़र.…

'मस्ती 4' ने पहले हफ्ते में कितनी कमाई की?
ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी 'मस्ती 4' ने पहले हफ्ते में लगभग 13.85 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म का 7वें दिन का कलेक्शन लगभग 1 करोड़ रुपए रहा है।
'120 बहादुर' का पहले हफ्ते का कलेक्शन कितना हुआ?
रजनीश घई के निर्देशन में बनी '120 बहादुर' ने पहले हफ्ते लगभग 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। सातवें दिन फिल्म की कमाई करीब 90 लाख रुपए रही। सातवें दिन भले ही '120 बहादुर' ने 'मस्ती 4' से कम कमाई की। लेकिन सातों दिन के कलेक्शन के मामले में यह एडल्ट कॉमेडी पर भारी पड़ी है।
'मस्ती 4' का पहले से 7वें दिन तक कलेक्शन कितना-कितना रहा
- पहला दिन : 2.75 करोड़ रुपए
- दूसरा दिन : 2.75 करोड़ रुपए
- तीसरा दिन : 3 करोड़ रुपए
- चौथा दिन : 1.6 करोड़ रुपए
- पांचवां दिन : 1.6 करोड़ रुपए
- छठा दिन : 1.15 करोड़ रुपए
- साठवां दिन : 1 करोड़ रुपए
- सात दिन का कुल कलेक्शन : 13.85 करोड़ रुपए
'120 बहादुर' का हर दिन का कलेक्शन कितना रहा?
- पहला दिन : 2.25 करोड़ रुपए
- दूसरा दिन : 3.85 करोड़ रुपए
- तीसरा दिन : 4 करोड़ रुपए
- चौथा दिन : 1.4 करोड़ रुपए
- पांचवां दिन : 1.5 करोड़ रुपए
- छठा दिन : 1.1 करोड़ रुपए
- साठवां दिन : 0.90 करोड़ रुपए
- सात दिन का कुल कलेक्शन : 15 करोड़ रुपए
'मस्ती 4' Vs '120 बहादुर' का बजट कितना है
'मस्ती 4' का निर्माण ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलुवालिया, इंद्र कुमार, एकता कपूर और शोभा कपूर ने मिलकर किया है। इस फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपए बताया जाता है। वहीं '120 बहादुर' के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और अमित चंद्रा हैं। फिल्म की लागत 80-90 करोड़ रुपए बताई जाती है। इस हिसाब से देखें तो दोनों फ़िल्में लागत निकालने से बेहद पीछे हैं और फ्लॉप होने की ओर बढ़ रही हैं।
'मस्ती 4' Vs '120 बहादुर' की स्टार कास्ट
'मस्ती 4' में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी, एल्नाज़ नोरौजी, श्रेया शर्मा, रूही सिंह, अरशद वारसी, नरगिस फखरी, तुषार कपूर, निशांत मलकानी, शाद रंधावा और नतालिया जानोसज़ेक जैसे कलाकारों ने अहम् किरदार निभाए हैं। वहीं, '120 बहादुर' में फरहान अख्तर के अलावा राशि खन्ना, अंकित सिवाच, विवान भटेना, धनवीर सिंह, साहिब वर्मा, स्पर्श वालिया, अजिंक्य देव, एजाज़ खान और आशुतोष शुक्ला जैसे कलाकार भी दिखाई दिए हैं।