सार

 भारत में सबसे ज्यादा प्रतीक्षा करनी पड़ती है।  चाहे वह किसी रेस्तरां में आपके भोजन का इंतजार हो, फ्लाइट में सवार होने के लिए इंतजार, भारतीयों में स्ट्रेचेबल टाइम को लेकर अच्छे अनुभव नहीं हैं। ऐसे में, Zepto हमेशा एक तय समय के भीतर ग्रासरी डिलीवर करने के अभूतपूर्व रिकॉर्ड को कैरी करता है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Usha Uthup stars in Zepto's latest quick grocery delivery ad :  ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप Zepto ने इस साल IPL में अपना लेटेस्ट ब्रांड कैंपेन लॉन्च किया है। क्विक कॉमर्स प्लेयर्स के एक उच्च डेसिबल शूट-आउट ( high decibel shoot-out) में, Zepto सबसे चर्चित ब्रांडों में गिना जा रहा है। इसका श्रेय मुख्य रूप से पार्टनर एजेंसी L&K साची और उसके द्वारा बनाए गए यादगार विज्ञापनों को जाता है।


प्रचार अभियान में इस फैक्ट को शामिल किया गया है कि भारत में सबसे ज्यादा प्रतीक्षा करनी पड़ती है।  चाहे वह किसी रेस्तरां में आपके भोजन का इंतजार हो, फ्लाइट में सवार होने के लिए इंतजार, भारतीयों में स्ट्रेचेबल टाइम को लेकर अच्छे अनुभव नहीं हैं। ऐसे में, Zepto हमेशा एक तय समय के भीतर ग्रासरी डिलीवर करने के अभूतपूर्व रिकॉर्ड को कैरी करता है। 

3 प्रसिद्ध गायकों को प्रचार अभियान में किया शामिल
जैप्टो ने अपने अभियान में  3 प्रसिद्ध गायकों को शामिल किया है। इसमें कैलाश खेर, शंकर महादेवन और उषा उत्थुप को बहुत ही असामान्य भूमिकाओं में दिखाया गया है। जहां वे सचमुच अपनी अनूठी शैली में गाते हुए टाइम पास करते हैं। वहीं लास्ट में Zepto अपनी िसी खूबी को प्रदर्शित करचता है कि वह  समय पर डिलीवरी का वादा करता है।

बेहद फास्ट सर्विस का वायदा
Zepto की सफलता उसके बेहद फास्ट तरीके से काम करने का तरीका है। ज्यादातर ऑनलाइन ग्रासर डिलीवरी करने वाली कंपनियां जो मौजूदा किराने की दुकानों का उपयोग करके सामान डिलीवर करती हैं। वहीं इसके विपरीत Zepto ने शहर भर में कई स्थानों पर  डार्क स्टोर्स की एक सीरीज स्थापित की हुई है।  'क्लाउड स्टोर्स' या माइक्रो-वेयरहाउस ( cloud stores’ or micro-warehouses) के इस बेहतरीन नेटवर्क के साथ, Zepto तकनीकी और operational excellence के जरिए लगातार समय पर डिलीवरी करने में सक्षम है।

Zepto अब मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली ( Mumbai, Bengaluru, Delhi) से बाहर भी अपनी सेवाएं  उपलब्ध कर रहा है। इसमें गुड़गांव, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे और कोलकाता ( Gurgaon, Chennai, Hyderabad, Pune and Kolkata) शामिल हैं।

YouTube video player


जिप्टो के मुख्य विपणन अधिकारी अमृतांसु नंदा ( Amritansu Nanda, Chief Marketing Officer, Zepto), ने कहा, हमारे उपभोक्ता व्यस्त, तेज-तर्रार लाइफ जीते हैं। Zepto अपनी डिलीवरी क्वालिटी के जरिए ये आश्वस्त करने का प्रयास करते हैं कि हम उनके समय को महत्व देते हैं।
देश की कुछ सबसे पॉप्यलर पॉप-संस्कृति आवाजों  ( pop-culture voices) की विशेषता वाला यह अभियान स्पीड डिलीवरी के हमारे प्रपोजल को जीवंत करता है । ये विज्ञापन बहुत मनोरंजक हैं।  यह भारत में क्विक-कॉमर्स का पर्याय बनने की हमारी यात्रा में भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

कार्तिक स्मेटसेक, संयुक्त एनसीडी, एलएंडके साची और साची (Kartik Smetacek, Jt NCD, L&K Saatch)ने कहा, “अक्सर कहा जाता है कि ग्राहकों को वह वही मिलता है जो वो डिजर्व करते हैं। Zepto इस मामले में अलग राय रखता  है। इनकी स्क्रिप्टिंग से लेकर प्रस्तुति तक सब कुछ तय समय पर पूरा होता है। इस कंपनी के साथ जुड़ने में हमें बहुत कंफर्टेबल हैं।