- Home
- Religion
- Spiritual
- Hit Devi Bhajan in Movies: माता के ये फिल्मी भजन-गीत आज भी हैं सुपरहिट, इनके बिना अधूरा है नवरात्रि उत्सव
Hit Devi Bhajan in Movies: माता के ये फिल्मी भजन-गीत आज भी हैं सुपरहिट, इनके बिना अधूरा है नवरात्रि उत्सव
- FB
- TW
- Linkdin
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की ।
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की ।
जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥
जय जय संतोषी माता जय जय माँ
जय जय संतोषी माता जय जय माँ
बड़ी ममता है बड़ा प्यार माँ की आँखों मे।
माँ की आँखों मे।
बड़ी करुणा माया दुलार माँ की आँखों मे।
माँ की आँखों मे।
क्यूँ ना देखूँ मैं बारम्बार माँ की आँखों मे।
माँ की आँखों मे।
दिखे हर घड़ी नया चमत्कार आँखों मे।
माँ की आँखों मे।
नृत्य करो झूम झूम, छम छमा छम झूम झूम,
झांकी निहारो रे॥
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥
जय जय संतोषी माता जय जय माँ
जय जय संतोषी माता जय जय माँ
सदा होती है जय जय कार माँ के मंदिर मे।
माँ के मंदिर मे।
नित्त झांझर की होवे झंकार माँ के मंदिर मे।
माँ के मंदिर मे।
सदा मंजीरे करते पुकार माँ के मंदिर मे।
माँ के मंदिर मे।
वरदान के भरे हैं भंडार, माँ के मंदिर मे।
माँ के मंदिर मे।
दीप धरो धूप करूँ, प्रेम सहित भक्ति करूँ,
जीवन सुधारो रे॥
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की।
जय जय संतोषी माता जय जय माँ॥
जय जय संतोषी माता जय जय माँ
जय जय संतोषी माता जय जय माँ
माता जिनको याद करे,
वो लोग निराले होते हैं ।
माता जिनका नाम पुकारे,
किस्मत वाले होतें हैं ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने,
दरबार लगाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
सारे जग मे एक ठिकाना,
सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता,
अपने आंख के तारों का ।
मस्त हवाओं का एक झोखा,
यह संदेशा लाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
जय माता दी॥ जय माता दी ॥
जय माता की कहते जाओ,
आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो,
अपने पीछे वालों को ।
जिस ने जितना दर्द सहा है,
उतना चैन भी पाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
जय माता दी॥ जय माता दी ॥
वैष्णो देवी के मन्दिर मे,
लोग मुरादे पाते हैं,
रोते रोते आते है,
हस्ते हस्ते जाते हैं ।
मैं भी मांग के देखूं,
जिस ने जो माँगा वो पाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
जय माता दी॥ जय माता दी ॥
मैं तो भी एक माँ हूँ माता,
माँ ही माँ को पहचाने ।
बेटे का दुःख क्या होता है,
और कोई यह क्या जाने ।
उस का खून मे देखूं कैसे,
जिसको दूध पिलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है ।
प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥
ओ सारे बोलो, जय माता दी ॥
वैष्णो रानी, जय माता दी ॥
अम्बे कल्याणी, जय माता दी ॥
माँ भोली भाली, जय माता दी ॥
माँ शेरों वाली, जय माता दी ॥
झोली भर देती, जय माता दी ॥
संकट हर लेती, जय माता दी ॥
ओ जय माता दी, जय माता दी ॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये ।।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे पर्वत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये ॥
॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ॥
सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी ।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये ॥
॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ॥
कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये ॥
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
ओ ज्योता वालिये, ओ पहाड़ा वालिये,
महरा वालिये ।।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ओ प्रेम से बोलो, जय माता दी ।।
ओ सारे बोलो, जय माता दी ।।
ओ आते बोलो, जय माता दी ।।
ओ जाते बोलो, जय माता दी ।।
ओ कष्ट निवारे, जय माता दी ।।
ओ पार निकले, जय माता दी ।।
देवी माँ भोली, जय माता दी ।।
भर दे झोली, जय माता दी ।।
वादे के दर्शन, जय माता दी ।।
जय माता दी, जय माता दी ।।
जयकारा.… शेरोवाली का बोलो साचे दरबार की जय
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ दुर्गा है मेरी माँ,
अम्बे है मेरी माँ बोलो जय माता दी, जय हो बोलो जय माता दी,
जय हो जो भी दर पे आए, जय हो वो खाली न जाए,
जय हो सबके काम है करती, जय हो सबके दुख ये हरती,
जय हो मैया शेरोवाली, जय हो भरदो झोली खाली,
जय हो मैया शेरोवाली, जय हो भरदो झोली खाली,
जय हो दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ दुर्गा है मेरी माँ,
अम्बे है मेरी माँ मेरी माँ….,
शेरोवालिये पूरे करे अरमान जो सारे, पूरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे देती है वरदान जो सारे दुर्गे………
ज्योतावालिये देती है वरदान जो सारे दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ सा
रे जग को खेल खिलाये सारे जग को खेल खिलाये बिछड़ो को जो खूब मिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये दुर्गे……….
शेरोवालिये बिछड़ो को जो खूब मिलाये दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ शेरोवालिये…ज्योतावालिये…. शेरोवालिये…..
काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।
काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।।
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम।
ऐसा कठिन पल, ऐसी घड़ी है,
विपदा आन पड़ी है।
तू ही दिखा अब रास्ता,
ये दुनिया रास्ता रोके खड़ी है।
मेरा जीवन बना इक संग्राम।।
भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,
भुजती जोत जगाई।
जिसका नहीं है कोई जगत में,
तू उसकी बन जाए।
तीनो लोक करे तोहे प्रणाम।।
हे, क्या भेट चढ़ाऊं तुझपे,
तू प्रसन्न हो जाए।
दुश्मन थर थर काँपे माँ,
जब तू गुस्से में आये।।
ओ माँ शेरोवाली आ आ
ओ मां शक्तिशाली
माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दे तुझे
दर से न तेरे जायूँगा खाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
ओ माँ शेरोंवाली ओ माँ शक्तिशाली
माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दे तुझे
दर से न तेरे जायूँगा खाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ चुप है बेटा रोता है
ऐसा जग में कब होता है
माँ चुप है बेटा रोता है
ऐसा जग में कब होता है
पत्थर के मंदिर में रहकर दिल
दिल भी क्या तेरा माँ हो गया पत्थर
दिल भी क्या तेरा माँ हो गया पत्थर
तेरी दया को जग दूंगा रोकर
मैं तुझको रुला दूंगा
पिघलेगी कब तू पहाड़ोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
सब की माता तब तुझे
मानु मेरा दुःख पहचाने तोह जानू
सब की माता तब तुझे
मानु मेरा दुःख पहचाने तोह जानू
जो न दिखाई माँ की सूरत
उठा ले जायूँगा मैं तेरी मूरत
उठा ले जायूँगा मैं तेरी मूरत
सब कुछ है धनवालों
का निर्धन के बस मात पिता
दौलत यह मेरी क्यों तूने छुपा ली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
अपने भक्तों की तुझको कसम
दिल के सच्चों की तुझको कसम
तेरे बच्चों की तुझको कसम
न अपनों को दे यह सजा
अपने भक्तों की तुझको कसम
दिल के सच्चों की तुझको कसम
तेरे बच्चों की तुझको
कसम न अपनों को दे यह सजा
ओ माँ शेरोंवाली ओ माँ शक्तिशाली
त्रिशूल तेरा उठा लूंगा चरणो
पे सर को चढ़ा दूंगा
रंग देगी तुझको लहू की लाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
दुरी मिटा दे माँ से मिला दे
या मेरी माँ का रूप धार ले
रूप धार ले रूप धार ले
मात अंग चोला साजे,
हर रंग चोला साजे
मात की महिमा देखो,
ज्योत दिन रैना जागे
तू ओढे लाल चुनरिया,
गहनो से करे श्रृंगार
शेरो पर करे सवारी,
तू शक्ति का अवतार
तेरे तेज बहरे दो नैना,
तेरे अधरों पर मुस्कान
तेरे द्वारे शीश झुकाये,
क्या निर्धन क्या बलवान
तेरे ही नाम का मात,
जगत में डंका बाजे
मात अंग चोला साजे...
ऊँचा है मंदिर तेरा,
ऊँचा तेरा अस्थान
दानी क्या कोई दूजा,
माँ होगा तेरे सामान
जो आए श्रद्धा लेके,
वो ले जाए वरदान
हे माता तू भगतो के,
सुख दुःख का रखे ज्ञान
तेरे चरणो में आके,
भाग्य कैसे ना जागे
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती
रोम रोम जीभा तेरा नाम पुकारती
आरती ओ मैया तेरी आरती
ज्योतां वालिये माँ तेरी आरती
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती
रोम रोम जीभा तेरा नाम पुकारती
आरती ओ मैया तेरी आरती
ज्योतां वालिये माँ तेरी आरती
हे महालक्ष्मी हे गौरी तू अपने आप है चोहरी
तेरी कीमत तू ही जाने तू बुरा भला पहचाने
यह कहते दिन और राती तेरी लिखीं ना जाए बातें
कोई माने जा ना माने हम भक्त तेरे दीवाने
कोई माने जा ना माने हम भक्त तेरे दीवाने
तेरे पाँव सारी दुनिया पखारती
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती
रोम रोम जीभा तेरा नाम पुकारती
आरती ओ मैया तेरी आरती
ज्योतां वालिये माँ तेरी आरती
हे गुणवंती सतवंती हे पत्त्वंती रसवंती
मेरी सुनना यह विनंती मेरी चोला रंग बसंती
हे दुःख भंजन सुख दाती हमें सुख देना दिन राती
जो तेरी महिमा गाये मुहं मांगी मुरादे पाए
हर आँख तेरी और निहारती
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती
रोम रोम जीभा तेरा नाम पुकारती
आरती ओ मैया तेरी आरती
ज्योतां वालिये माँ तेरी आरती
हे महाकाल महाशक्ति हमें देदे ऐसी भक्ति
हे जगजननी महामाया है तू ही धुप और छाया
तू अमर अजर अविनाशी तू अनमिट पूरनमाशी
सब करके दूर अँधेरे हमें बक्शो नए सवेरे
तू तो भक्तो की बिगड़ी संवारती
मन तेरा मंदिर आँखे दिया बाती
रोम रोम जीभा तेरा नाम पुकारती
आरती ओ मैया तेरी आरती
ज्योतां वालिये माँ तेरी आरती
बोल सांचे दरबार की
माँ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ
जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ
जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ
दरस दिखा दे बिगड़ी बना दे
दरस दिखा दे बिगड़ी बना दे
भक्तो ने शीश झुकाया भोली माँ
ओ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ
जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ
मन भी तेरा तन भी तेरा
रोम रोम तेरा प्यासा भोली माँ
आँखों में है तेरा दरशन
दिल में तेरा दिलाशा
हाथ जोड़कर विनती करते
हाथ जोड़कर ओ ज्योतावलिये
लातावलिये हाथ जोड़कर विनती करते
भक्तो के दुखड़े मिटायो भोली माँ
माँ भक्तो के दुखड़े मिटायो भोली माँ
माँ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ
माँ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ
चाहे बुरे है चाहे भले है
जो कुछ भी है तेरे भोली माँ
कदम कदम पर दीप जला दे
छाये घोर अँधेरे
भटक गए जो बालक तेरे
भटक गए जो ज्योतावलिये
लातावलिये भटक गए जो बालक तेरे
उनको राह दिखाओ भोली माँ
माँ उनको राह दिखाओ भोली माँ
माँ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ
हा जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ
महिषासुर और सुर निशुम्ब
जैस राक्षस चुन चुन मैरे भोली माँ
अम्बार लोचन चुन्द मुण्ड दुर्जन
नरको में है उतरे
काट के काली
ओ ज्योतावलिये लातावलिये भारो का सर
काट के काली पावो के निचे दबाया भोली माँ
हा पावो के निचे दबाया भोली माँ
माँ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ
हा जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ
दरस दिखा दे बिगड़ी बना दे
दरस दिखा दे बिगड़ी बना दे
भक्तो ने शीश झुकाया भोली माँ
ओ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ
माँ जग तेरे चरणों में आयो भोली माँ
सारे बोलो जय माता की जय माता की
जय माता की मिलके बोलो जय माता की
जय माता की जय माता की ज़ोर से बोलो
जय माता की जय माता की जय माता की
भक्तो बोलो जय माता की जय माता की जय माता की
सारे बोलो जय माता की ज़ोर से बोलो जय माता की
खुल के बोलो जय माता की फिर से बोलो जय माता की
जय माता की जय माता की जय माता कीजै माता की
ओ लातावलिये माँ जय माता की जय माता की जय माता की
ओ लातावलिये जय माता की जय माता की जय माता की.
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
दर्द जो होंदे दर्द मिटान्दी,
माँ की कृपा दी माँ ने बुलान्दी ।
माँ शेरावालिये
तेरा शेर आ गया,
अपने खून से नहलाने,
तेरा बेटा आ गया ।
माँ शेरावालिये
तेरा शेर आ गया,
अपने खून से नहलाने,
तेरा बेटा आ गया ।
माँ शेरावालिये
माँ जोतावालिये
माँ मेहरावालिये
माँ लातावालिये
मुझे मिला तेरा संग,
मैं तो हो गया हूँ दंग,
उठी ऐसी तरंग,
चढ़ा भक्ति का रंग,
कहे मन की उमंग,
दिल हुआ है मलंग,
झूमे मेरा अंग अंग,
मुझे दिया तूने रंग ।
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
माता तेरी चिट्ठी आ गयी है प्यार दी,
माता तेरी चिट्ठी आ गयी है प्यार दी,
ज़िंद मेरी आयी है छलांगा मारदी ।
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
देखा जो तुझे देखता ही रह गया,
देखा जो तुझे देखता ही रह गया,
मेरा हाल ये मैं तेरे पैरी पे गया ।
भेट चढ़ाने तेरा बेटा आ गया,
अपने खून से नहलाने,
तेरा बेटा आ गया,
माँ शेरावालिये
तेरा शेर आ गया,
अपने खून से नहलाने,
तेरा बेटा आ गया ।
माँ शेरावालिये
माँ जोतावालिये
माँ मेहरावालिये
माँ लातावालिये
तेरे बाजु है हजार,
तेरे बाजु है तलवार,
कई सुम्भ निशुम्ब,
दिए तूने संहार,
तेरी शक्ति अपार,
सुन बेटे की पुकार,
तेरी शरण में आये,
कर बेडा मेरा पार ।
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
बिन मांगे पूरी की है तूने आरजू,
बिन मांगे पूरी की है तूने आरजू,
जहां देखूं आती है नज़र मुझे तू ।
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जान ये निछावर में तुझपे कर दू,
जान ये निछावर में तुझपे कर दू,
काम तेरे आजाये मेरा ये लहू ।
कर्ज चुकाने तेरा बेटा आ गया,
अपने खून से नहलाने,
तेरा बेटा आ गया,
माँ शेरावालिये
तेरा शेर आ गया,
अपने खून से नहलाने,
तेरा बेटा आ गया ।
माँ शेरावालिये
माँ जोतावालिये
माँ मेहरावालिये
माँ लातावालिये
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
ओ माँ…..
शेरावालिये
ये भी पढ़ें-
Shardiya Navratri 2022 Bhajan: ये हैं माता रानी के ऑल टाइम हिट 10 भजन, सुनते ही झूमने लगते हैं भक्त
Durga Puja 2022: बंगाल में 1 से 4 अक्टूबर तक मनाया जाएगा दुर्गा पूजा पर्व, जानें किस दिन क्या होगा?
October 2022 Festival Calendar: अक्टूबर 2022 में कब, कौन-सा त्योहार मनाया जाएगा? जानें पूरी डिटेल