- Home
- Religion
- Spiritual
- 17 October तक कन्या राशि में रहेगा सूर्य, किस राशि के लिए रहेगा शुभ और किसे होगी परेशानी, जानिए
17 October तक कन्या राशि में रहेगा सूर्य, किस राशि के लिए रहेगा शुभ और किसे होगी परेशानी, जानिए
- FB
- TW
- Linkdin
किसी नये अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो समय अनुकूल रहेगा। शत्रु परास्त होंगे। झगड़े विवाद तथा कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत हो रहे हैं। सरकारी सर्विस के लिए आवेदन करना सफल रहेगा। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें।
पांचवें सूर्य का प्रभाव आपके लिए मिलाजुला रहेगा। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी, इसलिए कार्य के प्रति चिंतनशील रहें। संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी। नव दंपति के लिए समय अच्छा है। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से सहयोग मिलेगा। योजनाएं गोपनीय रखें और आगे बढ़ें।
किसी कारण से पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा। मित्रों तथा संबंधियों से कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। वाहन आदि का क्रय भी करना चाह रहे हैं तो अवसर अनुकूल रहेगा। उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेगा।
आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। लिए गए निर्णय तथा किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। अपनी ऊर्जाशक्ति के बल पर कठिन से कठिन परिस्थितियों पर भी आप आसानी से नियंत्रण पा लेंगे। अपनी जिद एवं गुस्से पर नियंत्रण रखें। धर्म एवं आध्यात्म के प्रति गहरी रूचि रहेगी।
आपका आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत होगा। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद बन रही है। पारिवारिक कलह को बढ़ने न दें। अपने स्वास्थ्य का इस समय विशेष ध्यान रखें। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। मकान अथवा वाहन खरीदना चाहते हैं तो अवसर अनुकूल रहेगा।
अपनी योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। जिद एवं आवेश पर भी नियंत्रण रखें। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में किसी भी तरह के टेंडर आदि का आवेदन करना चाह रहे हों तो उसे दृष्टि से भी अवसर अनुकूल रहेगा। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है।
यात्राओं में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दोस्तों से जुड़ी कोई बुरी खबर आपको मिल सकती है। कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले बाहर सुलझा लेना समझदारी होगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास असफल हो सकता है। लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतें।
परिवार के वरिष्ठ सदस्यों या भाइयों से मतभेद हो सकता है। इस अवधि में किसी को भी पैसा धन उधार न दें। कोई भी बड़ा कार्य आरंभ करना हो या अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो समय अनुकूल रहेगा। संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी। बिजनेस के लिए समय अनुकूल है, फायदा भी होगा।
नया मकान या वाहन खदीने के योग बन रहे हैं। अटके हुए शासकीय कामों में गति आएगी और सहयोग भी मिलेगा। कोई बड़ा कार्य इस दौरान आपको मिल सकता है जैसे कोई टेंडर आदि। ऑफिस में भी सब आपकी प्रशंसा करेंगे। सूर्य के राशि परिवर्तन आपके लिए हर तरह के अनुकूल साबित होगा।
सूर्य का राशि परिवर्तन आपको मिला-जुला फल देने वाला रहेगा। उतार-चढ़ाव की अधिकता रहेगी। हो सकता है कार्य आरंभ में कुछ बाधा का सामना करना पड़े किंतु हताश न हो अंततः सफलता आपको ही मिलेगी। धर्म एवं अध्यात्म के प्रति गहरी रूचि रहेगी। धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान पुण्य भी करेंगे।
कोई अप्रत्याशित बात आपको सकते में डाल सकती है। नौकरी में या और किसी क्षेत्र में आपका सम्मान हो सकता है। इस दौरान हेल्थ को लेकर आप सावधान रहें। वाहन भी सावधानी पूर्वक चलाएं, दुर्घटना के योग बन रहे हैं। परिवार में किसी से विवाद हो सकता है। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी होगी।
सूर्य के राशि परिवर्तन से दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन आप सब संभाल लेंगे। स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। आपके प्रभाव में वृद्धि होगी और सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए रिश्ते की बात आ सकती है।