- Home
- Auto
- Automobile News
- पानी ही नहीं, कीचड़ में भी चलती है डेढ़ अरब रु की ये सुपरयाच, अंदर 5 स्टार होटल जैसी सुविधा
पानी ही नहीं, कीचड़ में भी चलती है डेढ़ अरब रु की ये सुपरयाच, अंदर 5 स्टार होटल जैसी सुविधा
- FB
- TW
- Linkdin
रोम बेस्ड स्टूडियो लज़्ज़ारिनि डिजाइन का ड्रीम प्रोजेक्ट है पगुरुस। इसका नाम लैटिन शब्द से लिया गया है, जिसका हिंदी में मतलब होता है केंकड़ा। चूंकि इस याच का डिजाइन है इसलिए इसे पगुरुस नाम दिया गया है।
इस याच में अंदर की तरह सिलिंडर्स लगाए गए हैं। ये इस याच को समुद्र के अलावा जमीन पर भी चलने में मदद करेगा। इतना ही नहीं, ये याच बालू और दलदल में भी चल पाएगा।
अंदर लगे स्क्रू जैसे सिलिंडर्स में बैटरी लगाई जाएगी, जो रिचार्जेबल होंगे। पानी के अंदर से कुछ ऐसी दिखेगी ये याच।
इस याच के अंदर जाने के लिए इसके बीच में बीच में एक बड़ी जगह दी गई है। इसमें एक बड़ी गाड़ी भी समा सकती है। साथ ही इसमें क्रेन भी लगाई गई है जो सामान उठाने में मदद करेगी।
डिजाइनर्स ने इस याच का एक ऐसा डिजाइन भी बनाया है, जिसे मिलिट्री वाले भी यूज कर पाएंगे। दुश्मनों पर अटैक के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
बात अगर इसके इंटीरियर की करें, तो अंदर कुछ ऐसा डाइनिंग एरिया रखा गया है। इसमें टेबल और चेयर्स लगाए गए हैं। इसमें बैठकर गेस्ट्स सामने क्रू मेंबर्स को भी देख पाएंगे।
याच के पीछे जेट स्कीइंग का भी ऑप्शन दिया गया है। यहां एक साथ दो पैसेंजर्स स्कीइंग कर सकते हैं।
पगारुस का एक ऐसा डिजाइन भी बनाया गया है। ये ना सिर्फ पानी में चलेगा बल्कि रेत बीच पर भी इसे आसानी से चलाया जा सकता है।
इस याच में दो सेक्शंस बनाए गए हैं, जिनके ऊपर सोलर पैनल बनाए गए हैं। लेकिन इसका मेन इंजन डीजल से चलेगा।
इसके बीच में दी गई लिफ्ट से जमीन पर गाड़ियां उतारी जा सकती है। साथ ही ये लिफ्ट समुद्र में भी काम करेगी। इससे छोटी नाव को पानी में उतारा जा सकता है।
अब बात करते हैं इतनी सुविधाओं से लैस इस याच के कीमत की। तो 1 याच को खरीदने के लिए आपको खर्चने होंगे 22 मिलियन डॉलर यानी कि1 अरब 60 करोड़ 88 लाख 47 हजार रुपए।