- Home
- Auto
- Automobile News
- ऑटो इंडस्ट्री में इस साल मचेगा बवाल, 5 मिनट चार्ज होकर 100 km चलेगी Hyundai की ये कार
ऑटो इंडस्ट्री में इस साल मचेगा बवाल, 5 मिनट चार्ज होकर 100 km चलेगी Hyundai की ये कार
- FB
- TW
- Linkdin
साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई इस साल इलेक्ट्रिकल कार निकालेगी। इसका ऐलान कंपनी के चेयरमैन ने साल की शुरुआत में हुई मीटिंग के बाद किया। इसमें हुंडई के 2021 के सभी योजनाओं और स्ट्रैटजी की घोषणा की गई।
इसमें हुंडई के इस साल इलेक्ट्रिकल कार निकालने की बात सामने आई। कंपनी इलेक्ट्रिकल ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिकल कार उतारेगी। हुंडई ने इलेक्ट्रिकल ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म को दिसंबर में पेश किया था।
कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिकल ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाई गई गाड़ियां ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगी। अगर हुंडई के रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें बनी कार अधिकतम 5 सौ किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।
इस कार में डेडिकेटेड बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे इसकी ड्राइविंग रेंज बढ़ जाएगी। इस कार में फ़ास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल किया जाएगा।
कार को 5 मिनट चार्ज कर 100 किलोमीटर चलाया जा सकता है। साथ ही इसे 18 मिनट के अंदर 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकेगा।
अभी हुंडई की सिर्फ एक इलेक्ट्रिकल कार इंडियन मार्केट में मौजूद है। इस कार में कंपनी 39.2 Kwh क्षमता की बैटरी का प्रयोग किया गया है। hyundai kona सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।
अभी इंडियन मार्केट में hyundai kona की प्राइस 23 लाख 75 हजार से शुरू होकर 23 लाख 94 हजार तक है। लेकिन अब कंपनी फास्टेस्ट चार्जिंग कार को मार्केट में उतारना चाहती है।