- Home
- Auto
- Automobile News
- इकलौते बेटे के लिए नवाब पटौदी छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति, सैफ अली खान के गैराज में खड़ी हैं इतनी महंगी गाड़ियां
इकलौते बेटे के लिए नवाब पटौदी छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति, सैफ अली खान के गैराज में खड़ी हैं इतनी महंगी गाड़ियां
- FB
- TW
- Linkdin
रेंज रोवर वॉग (range rover vogue): सैफ अली खान की सबसे पहली कार है रेंज रोवर वॉग। इंजन और पॉवर के मामले में ये कार सबको मात देती है। रेंज रोवर वॉग एसयूवी में 3 लीटर का सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसमें 240 बीएचपी की पॉवर और 600 एनएम का तर्क जेनरेट होता है। बात अगर कीमत की करें, तो ये कार 1.6 करोड़ रुपए में एक्स शोरूम प्राइस पर अवेलेबल है।
मर्सिडीज बेंज एस क्लास 560 (Mercedes-Benz S-Class 560): छोटे नवाब की कार कलेक्शन में अगला हीरा है मर्सिडीज बेंज एस क्लास 560, जो उनके गैराज में मौजूद है। इसके इंजन और पॉवर करें तो इसमें 3982 सीसी का वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है , जो 463 बीएचपी की पावर और 600 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस बेहतरीन कार की मैक्सिमम स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। साथ ही ये कार 7.1 किलोमीटर पारी लीटर का माइलेज देती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.20 करोड़ रूपये है।
ऑडी आर8 स्पाइडर (audi r8 Spyder): सैफ अली खान की पसंदीदा गाड़ी में से एक ऑडी आर8 स्पाइडर में 5.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। इससे 525 बीएचपी की पावर और 530 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट होता है। ये कार मात्र 4.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 3.18 करोड़ रुपए है।
जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी (jeep Grand Cherokee SRT): सैफ के कलेक्शन की ये एक और बेहतरीन कार है। इसमें 6.4 लीटर के 6 सिलेंडर इंजन हैं। ये कार 470 बीएचपी की पावर के साथ 640 एनएम का टार्क पैदा करती है। इसकी मैक्सिमम स्पीड 257 किलोमीटर प्रति घंटा है। बात कीमत की करें तो इसकी एक्सशोरूम प्राइस 1.12 करोड़ रुपए है।
इसके अलावा सैफ अली खान और करीना कपूर खान के गैराज में ऑडी क्यू7 भी खड़ी है। साथ ही मर्सिडीज बेंज एस क्लास के साथ वहां ई क्लास भी मौजूद है। दोनों ही कार के शौक़ीन हैं और पटौदी खानदान की संपत्ति के अलावा दोनों पति-पत्नी के फ़िल्मी करियर और ऐड फिल्मों से भी काफी अच्छी खासी कमाई हो जाती है, जिससे महंगे कार्स का शौक दोनों पूरा करते हैं।