- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- क्या पवन सिंह के साथ बड़े परदे पर वापसी करेंगी अक्षरा सिंह, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब
क्या पवन सिंह के साथ बड़े परदे पर वापसी करेंगी अक्षरा सिंह, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब
मुंबई. भोजपुरी की सुपरहिट पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी कभी लोगों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी। आज जब ये जोड़ी टूट चुकी है तो अब भी इन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार हैं और उस समय का इंतजार कर रहे हैं जब ये दोनों सितारे एक साथ दिखेंगे। दरअसल, अक्षरा सिंह का एक इंटरव्यू यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इसमें पवन सिंह के साथ बड़े परदे पर वापसी को लेकर बात करती हैं।

30 अगस्त, 1993 को बिहार के पटना में जन्मी अक्षरा सिंह की पवन सिंह के साथ खूब कॉन्ट्रोवर्सी रही है, जो काफी चर्चा में रही। ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था।
एक ऐसा वक्त था जब अक्षरा सिंह और पवन सिंह रिलेशनशिप में थे। लेकिन, जब इन्होंने अपने रिश्ते का खत्म किया तो बड़ा बवाल हुआ था। एक्ट्रेस ने पवन पर आरोप लगाए थे कि वो उन्हें जान से मारने की धमकी दिया करते थे। इतना ही नहीं वो उनके साथ मारपीट करते थे।
अक्षरा सिंह ने कहा था कि पवन सिंह दूसरी शादी के बाद भी उनके साथ रिश्ते में रहना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया था, जिसके बाद पवन उन्हें करियर खराब कर देने की धमकी देते थे।
ऐसे में एक बार अक्षरा सिंह यूपी के एक शो में गई थीं, जहां उनके जीवन से जुड़े कई सवाल पूछे गए। इस दौरान उनकी कॉन्ट्रोवर्सी का भी जिक्र किया गया। शो में एंकर ने अक्षरा से सवाल किया कि 'आप और पवन सिंह की जोड़ी सुपरहिट थी और आप दोनों के बीच खूब कॉन्ट्रोवर्सी भी रही, लेकिन पब्लिक की पसंदीदा जोड़ी होने के नाते क्या आप दोनों एक बार फिर से स्क्रीन पर नजर आएंगे?'
एंकर के इस सवाल पर अक्षरा सिंह ने सोचते हुए जवाब दिया कि 'मैं अगर इसके बारे में कुछ भी कहूंगी तो गलत होगा, चूंकि हम कलाकार हैं कुछ भी हो सकता है, मगर ये भविष्य की बात है तब देखेंगे और अगर वापस आए तो पहले जैसी अब उसमें बात नहीं होगी।'
बहरहाल, भविष्य में क्या होता है ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी वापसी कर पाएगी या नहीं अगर करेगी तो कैसे। बता दें, इस जोड़ी ने एक साथ 'त्रिदेव', 'सरकार राज', 'मां तुझे सलाम' और 'सत्या' जैसी कइयों फिल्मों में दोनों साथ में काम कर चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।