- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- ‘उसे एड्स है, उससे दूर रहना’, जब इस एक्ट्रेस को लेकर हीरोइनें करती थीं ऐसी बातें
‘उसे एड्स है, उससे दूर रहना’, जब इस एक्ट्रेस को लेकर हीरोइनें करती थीं ऐसी बातें
मुंबई. भोजपुरी की हॉट केक कही जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह आज इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो चुकी हैं। उन्हें एक सफल एक्टर के तौर पर जाना जाता है। उनकी कोई भी फिल्म आती है तो बॉक्स ऑफिस पर वो धमाल मचा जाती हैं, लेकिन यहां तक सफर तय करनाा उनके लिए आसान नहीं। जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम ही रखा था तो उन्हें तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इंडस्ट्री के लोग ही एक्ट्रेस के बारे में गंदी-गंदी बातें किया करते थे। उन्हें नीचे गिराने की कोशिश किया करते थे।
| Published : Apr 16 2020, 03:14 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
दरअसल, अंजना सिंह के बारे में ये सारी बातें इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इन दिनों देशभर में लॉकडाउन है और आम लोगों समेत स्टार्स भी अपने घरों में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स के पुराने इंटरव्यूज और किस्से-कहानियां इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।
210
अंजना सिंह ने एक बार इंटरव्यू में खुद से जुड़ी कई बातों के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत की थी तो लगातार काम कर रही थीं।
310
एक्ट्रेस ने कहा था कि उस दौरान कुछ भोजपुरी हीरोइनों ने उनके बारे में अफवाह फैलाई थी कि बाबा उससे दूर रहना उसको एड्स की बीमारी है। हालांकि ऐसा करने के पीछे की वजह का अंजना ने खुलासा नहीं किया था।
410
इंटरव्यू में जब अंजना सिंह से उनकी सबसे अच्छी दोस्त के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रानी चटर्जी का नाम लिया था। अंजना भोजपुरी की पसंदीदा एक्ट्रसेस में से एक हैं।
510
बता दें, अंजना सिंह ने 2012 में आई फिल्म 'एक और फौलाद से' भोजपुरी में एंट्री की थी। वह पहली भोजपुरी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने अभिनय करियर के पहले 2 सालों में करीब 25 फिल्मों को एक साथ साइन किया था।
610
इसके साथ अंजना को साल 2017 में लंदन में आयोजित भोजपुरी फिल्म समारोह में बेस्ट एक्ट्रेस का व्यूअर च्वॉइस अवार्ड भी दिया गया था। अगर उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो इसकी शुरुआत एक भोजपुरी टीवी शो 'भाग ना बचे कोई' से की थी।
710
वहीं, अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अंजना ने मशहूर भोजपुरी एक्टर यश कुमार से शादी की हैं। इनकी जोड़ी को दर्शक काफी पंसद भी करते हैं। फिल्मी पर्दे पर भी ये जोड़ी एक साथ काम कर चुकी हैं। इनकी जोड़ी को कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।
810
इस कपल की रियल लाइफ में एक बेटी भी है। पिछले साल सितंबर में दोनों ने उसका जन्मदिन मनाया था। इसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
910
बता दें, अंजना सिंह भोजपुरी में खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, निरहुआ और रवि किशन जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं।
1010
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।