- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- गोल्डन ब्लू साड़ी, नेकलेस और खुले बालों में बेहद खूसूरत नजर आईं मोनालिसा, देखें PHOTOS
गोल्डन ब्लू साड़ी, नेकलेस और खुले बालों में बेहद खूसूरत नजर आईं मोनालिसा, देखें PHOTOS
| Published : Jan 14 2020, 03:15 PM IST
गोल्डन ब्लू साड़ी, नेकलेस और खुले बालों में बेहद खूसूरत नजर आईं मोनालिसा, देखें PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
इस फोटोशूट के दौरान मोनालिसा ने गोल्डन ब्लू साड़ी के साथ ही उसी की मैचिंग का नेकलेस और रिंग पहनी हुई है। साथ ही उनके बाल भी खुले हुए हैं।
27
बता दें, मोनालिसा इन दिनों कॉमेडी शो 'विगो कॉमेडी महासभा' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसके लिए उन्होंने ये फोटोशूट कराया है।
37
'विगो कॉमेडी महासभा' वूट पर 15 जनवरी को टेलिकास्ट किया जा जाएगा।
47
इसके अलावा मोनालिसा टीवी सीरियल 'नजर' में नेगेटिव रोल प्ले कर रही हैं। इसमें उनके किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
57
कोलकाता में जन्मीं मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। वो भोजपुरी के अलावा बंगाली और मराठी भाषा में भी काम कर चुकी हैं।
67
इसके अलावा मोनालिसा 'नच बलिए' और 'बिग बॉस' जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।