- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- इस एक्ट्रेस को सता रहा कोरोना का डर, लगी फूट फूटकर रोने, बोली जो गलती मैनें को वो आप मत करना
इस एक्ट्रेस को सता रहा कोरोना का डर, लगी फूट फूटकर रोने, बोली जो गलती मैनें को वो आप मत करना
मुंबई. भोजपुरी की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो काफी मायूस और लोगों को गलती ना करने की हिदायत दे रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस को कोरोना का डर सता रहा है और वो लोगों से अपील कर रही हैं कि सभी अपना मास्क हमेशा साथ रखें।
| Published : Mar 15 2020, 01:55 PM IST
इस एक्ट्रेस को सता रहा कोरोना का डर, लगी फूट फूटकर रोने, बोली जो गलती मैनें को वो आप मत करना
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
वीडियो में रानी चटर्जी कहती दिख रही हैं कि वो हर दिन सभी को मास्क पहनन और सेनिटाइजर साथ रखने की नसीहत दे रही हैं, लेकिन अब जब खुद को ट्रैवल करना हुआ तो अपना मास्क घर पर भूल गईं।
28
दरअसल, रानी चटर्जी हाल ही में कोलकाता जा रही थीं। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो बता रही हैं कोरोना की वजह से एयरपोर्ट खाली है और वो मास्क लाना भूल गई हैं। इसकी वजह से वो डर गई हैं।
38
इतना कहने के बाद रानी चटर्जी जोर-जोर से रोने लगती हैं। वीडियो शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'ये गलती आप लोग ना करे जो मैंने की अनजाने में।'
48
वीडियो देखने के बाद रानी के फैंस काफी परेशान हो गए और कमेंट्स में नसीहत दे रहे हैं कि वो अपना मुंह रूमाल या टीशु पेपर से ढक कर रखें।
58
दूसरे ने रानी से कहा, 'नया खरीद लो', वहीं, एक ने लिखा, 'हे भगवान! अपना मुंह ढक कर रखो और अपना ख्याल रखना।' इसी तरह से लोग तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
68
बहरहाल, रानी चटर्जी खुद का काफी ख्याल रखती हैं, वो अपने आपको फिट रखने के लिए जिम में भी घंटों पसीना बहाती हैं। जिम से फोटो और वीडियोज एक्ट्रेस अक्सर शेयर करती रहती हैं।
78
वहीं, अगर रानी के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो काफी समय से भोजपुरी सिनेमा से दूर हैं, लेकिन 'खतरों के खिलाड़ी 10' का हिस्सा रह चुकी हैं।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।