- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- पैदा होने के कुछ घंटों बाद ही इस एक्ट्रेस के जुडवां बच्चों ने तोड़ा दम, घर से पड़ोस तक पसरा मातम
पैदा होने के कुछ घंटों बाद ही इस एक्ट्रेस के जुडवां बच्चों ने तोड़ा दम, घर से पड़ोस तक पसरा मातम
| Published : Jan 20 2020, 04:07 PM IST / Updated: Jan 22 2020, 12:45 PM IST
पैदा होने के कुछ घंटों बाद ही इस एक्ट्रेस के जुडवां बच्चों ने तोड़ा दम, घर से पड़ोस तक पसरा मातम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिलिवरी के बाद शिखा मिश्रा खतरे से बाहर हैं। फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है।
27
दोनों प्री-मैच्योर नवजात शिशु के निधन से शिखा मिश्रा, उनके पति महेंद्र तिवारी और परिवार के लोग व सगे-संबंधी गहरे दुख में हैं।
37
नन्हे मेहमानों के आने की खुशी में पति पत्नी एवं उनके परिवार के सदस्य काफी खुश थे, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। उनकी गोद सूनी हो गई है।
47
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धड़कन गर्ल के नाम से पहचान बना चुकीं शिखा मिश्रा की शादी 21 नवम्बर, 2018 को हुई थी। उनकी शादी उद्योगपति महेन्द्र तिवारी के साथ ऋषिकेश, उत्तराखंड में हुई थी, जहां भोजपुरी सिनेमा की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।
57
शिखा ने 2009 में मुंबई आकर मॉडलिंग में करियर शुरू किया। शिखा मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता में बेस्ट फोटोजनिक फेस के अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं।
67
शिखा मिश्रा ने रोड टू संगम, फिर दौलत की जंग, जानेमन, धड़कन और कहिया बियाह बोला करबा जैसी फिल्मों में काम किया है।
77
भोजपुरी एक्ट्रेस शिखा मिश्रा।