- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- कोरोना के खिलाफ जंग में परिवार के साथ आगे आईं मोनालिसा, पति और सास के साथ जलाई मोमबत्ती
कोरोना के खिलाफ जंग में परिवार के साथ आगे आईं मोनालिसा, पति और सास के साथ जलाई मोमबत्ती
| Published : Apr 07 2020, 12:51 PM IST
कोरोना के खिलाफ जंग में परिवार के साथ आगे आईं मोनालिसा, पति और सास के साथ जलाई मोमबत्ती
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
ऐसे पीएम के आदेशों का पालन करते हुए बॉलीवुड स्टार्स समेत भोजपुरी सेलेब्स ने भी दीए जलाए, जिसकी फोटोज एक्टर्स ने शेयर किए हैं। इस लिस्ट में पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, पाखी हेगड़े और तमाम स्टार्स के नाम शामिल हैं।
29
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर दीए जालते वक्त की फोटोज शेयर की है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है। वो पति और सास के साथ दीए जला रही हैं। इसे शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'कोरोना के खिलाफ जंग में मैं खड़ी हूं।'
39
परिवार के साथ दिया जलाते खेसारीलाल यादव।
49
पवन सिंह ने भी परिवार के साथ जलाया दिया।
59
अक्षरा सिंह ने भी बंद की घर बत्ती जलाई टॉर्च।
69
दिया हाथ में लिए अंजना सिंह।
79
काजल राघवानी ने भी जलाया दिया और लोगों से भी की थी अपील।
89
दिया जलाए पाखी हेगड़े।
99
भोजपुरी के विलेन संजय पांडे ने भी परिवार के साथ जलाया दिया।