- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- बेटे की किसी बात पर खिलखिलाकर मुस्कुराती दिखी मोनालिसा की सास, स्टार्स घर में ऐसे काट रहे दिन
बेटे की किसी बात पर खिलखिलाकर मुस्कुराती दिखी मोनालिसा की सास, स्टार्स घर में ऐसे काट रहे दिन
| Published : Mar 25 2020, 02:42 PM IST
बेटे की किसी बात पर खिलखिलाकर मुस्कुराती दिखी मोनालिसा की सास, स्टार्स घर में ऐसे काट रहे दिन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
ऐसे में मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत ने इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ कुछ फोटोज शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि विक्रांत सिंह पत्नी मोनालिसा और मां के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
26
सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में मोनालिसा की सास बेटे की किसी बात पर खिलखलाकर मुस्कुराती दिख रही हैं। तीनों में जबरदस्त बॉन्ड देखने के लिए मिल रहा है।
36
अपने कुत्ते के साथ खेलती अक्षरा सिंह और लोगों की हेल्प करते हुए।
46
काजल राघवानी ने नवरात्रि के पहले दिन किए भगवान के दर्शन, लिया आशीर्वाद। साथ ही कोरोना के खत्म हो जाने की प्रर्थना भी की।
56
निधी झां इन दिनों घर में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।
66
सीमा सिंह ने भी लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और सुरक्षित रहने की सलाह दी।