- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- खेसारी लाल यादव ने रानी चटर्जी के साथ बेडरूम में की मनमानी, 'मौका के लाभ ला' को मिले 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज़
खेसारी लाल यादव ने रानी चटर्जी के साथ बेडरूम में की मनमानी, 'मौका के लाभ ला' को मिले 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज़
एंटरटेनमेंट डेस्क, Khesari Lal Yadav filmed bold scenes with Rani Chatterjee । भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव अपने फैंस के बीच बहुत पॉप्युलर हैं। उनके गाने और फिल्में रिलीज़ होते ही वायरल हो जाती हैं । यूट्यूब और सोशल मीडिया पर उनके गाने ट्रेंड करते हैं। वहीं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी फिटनेस क्रीक मानी जाती हैं । उनके भी बड़ी फैन फॉलोइंग है, ऐसे में जब दोनों साथ में किसी गाने में दिखते हैं तो उसपर दर्शक झूम पड़ते हैं। खेसारी लाल और रानी चटर्जी की फिल्म जानम का सांग "मौका के लाभ ला पाज़ा में दाब ला" ( Mauka Ke Laabh La Pazaa Mein Daab La ) इस समय ट्रेंड कर रहा है । देखे इसका वीडियो और सिलेक्टिड पिक्स...

भोजपुरी दर्शक सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी को बहुत पसंद करती है। दोनों कलाकारों ने कई फिल्मों और गानों में साथ काम किया है। दोनों की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
रानी चटर्जी, खेसारी लाल यादव का बोल्ड बेडरूम सांग "मौका के लाभ ला पाज़ा में दाब ला" को YouTube चैनल BIG STAR Bhojpuri पर 40 M से अधिक बार देखा गया है।
यह जोड़ी सोशल मीडिया पर अपने हॉट और बोल्ड अंदाज से फैंस को चकित करती रहती है। दोनों के बीच इलेक्ट्रिफाइंग कैमेस्ट्री देखने को मिलती है । 'मौका के लाभ ला पजा में दाब ला' में खेसारी के साथ रानी ने कई बोल्ड सीन फिल्माए हैं ।
खेसारी लाल और रानी चटर्जी स्टारर फिल्म जानम का यह गाना भले ही पुराना हो, लेकिन इसकी फ्रेशनेस कभी खत्म नहीं होती है । यूट्यूब पर अक्सर दर्शक इसका आनंद लेते हैं। इस गाने में खेसारी और रानी रोमांटिक मूड में एक दूसरे से गुत्थम गुत्था होते हुए दिख रहे हैं। मदहोश करने वाली आवाजें खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली की हैं, गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं।
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के लुक की बात करें तो वह इस गाने में वो बेहद सेक्सी नज़र आ रही हैं। उस पर उनके सेंसुअस एक्सप्रेशन दर्शकों को क्रेज़ी बना रहे हैं।
यूट्यूब पर वेब म्यूजिक भोजपुरी चैनल पर रिलीज होने के बाद से इस गाने को 41,730,355 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, इस गाने को 78 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें -
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।