- Home
- Entertainment
- Bhojpuri
- सुशांत की फैमिली से मिल भावुक हुए भोजपुरी एक्टर खेसारी, बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर कही ये बात
सुशांत की फैमिली से मिल भावुक हुए भोजपुरी एक्टर खेसारी, बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर कही ये बात
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक हफ्ते हो चुके हैं। हालांकि बावजूद इसके उनके निधन के बाद से पूरे बॉलीवुड समेत बिहार के लोग अब भी सदमे में हैं। हाल ही में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सुशांत राजपूत के पटना स्थित घर पर उनके पिता व चचेरे भाई से मुलाकात की। इस दौरान खेसारी लाल बेहद इमोशनल नजर आए। खेसारी ने कहा कि सुशांत राजपूत एक शानदार एक्टर होने के साथ ही बेहतरीन इंसान भी थे। उन पर हमें ही नहीं बल्कि पूरे बिहार और यूपी के लोग गर्व करते थे।

खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर मुलाकात के फोटो शेयर करते हुए लिखा, सुशांत सिंह राजपूत जी के परिवार से मिलकर उनके दुख मे शामिल हुआ, भगवान सुशांत जी की आत्मा को शांति प्रदान करें..!
इतना ही नहीं, खेसारी लाल ने बॉलीवुड में हावी नेपोटिज्म को लेकर भी काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा कि वहां भाई-भतीजावाद कोई नई बात नहीं है। ये तो वहां काफी पहले से होता रहा है।
खेसारी ने कहा कि मामले कि अभी जांच चल रही है, इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि सुशांत के जाने के बाद जो लोग गुस्से का इजहार कर रहे हैं, अगर वो पहले ऐसा करते तो मेरा भाई अभी जिंदा होता।
खेसारी लाल ने कहा कि बॉलीवुड में क्या होता है ये सबको पता है। खेसारी के साथ सुशांत सिंह राजपूत के घर प्रोड्यूसर निशांत उज्ज्वल, गीतकार पवन पांडेय और पीआरओ रंजन सिन्हा भी मौजूद थे।
इससे पहले काजल राघवानी ने नेपोटिज्म को लेकर कहा था कि ऐसा हर इंडस्ट्री में होता है। काजल ने कहा कि अगर फिल्म इंडस्ट्री में किसी के रिश्तेदार और भाई होते हैं तो वहां काम आसान हो जाता है, वहीं बाहर से आए लोगों को जल्दी नहीं अपनाया जाता है। काजल राघवानी ने कंगना रनोट का वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें कंगना बॉलीवुड में नेपोटिज्म के खिलाफ बड़ी बेबाकी के साथ अपनी बात रखती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए काजल ने लिखा, 'यही रूल है इंडस्ट्री का ... @sushantsinghrajput सब उन्हीं लोगों को आगे बढ़ाते हैं...जिनका बैकअप अच्छा हो जो स्टार्स के बच्चे हैं, भाई हैं, बहन हैं, इसलिए नए न्यूकमर्स सर्वाइव नहीं कर पाते...आज एक इनोसेंट और टैलेंटेड एक्टर इस इंडस्ट्री के रूल्स और दबाव में ये कदम उठा लेते हैं।'
काजल राघवानी ने आगे लिखा था कि यहां आज लोग उनके लिए दुआ कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया??? दरअसल, सबको खुद से पूछना चाहिए कि हमने उनके साथ ऐसा क्यों किया?
काजल ने आगे लिखा था, 'एक बात तो है आप अपने पेरेंट्स के बदौलत यहां तक पहुंचे हो... वर्ना आप लोग से भी बेहतर टैलेंट इस दुनिया में हैं...चाहे खान परिवार हो चाहे कपूर परिवार या फिर भट्ट परिवार...बस मैंने भी फेस किया है ये सब और अब भी स्ट्रगल कर रही हूं...हिम्मत भी हारी है और फिर हिम्मत के साथ खड़ी भी हुई हूं... इंडस्ट्री दिखावा बस एक दिखावा और कुछ नहीं..।'
बता दें, काजल राघवानी गुजरात से ताल्लुक रखती हैं। भोजपुरी में आने से पहले उन्होंने गुजराती फिल्मों में काम किया था। फिर एक्ट्रेस ने 2013 में फिल्म 'सबसे बड़ा मुजरिम' से भोजपुरी में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ काम किया। भोजपुरी में आज उनकी जोड़ी खेसारी के साथ हिट मानी जाती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।