- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- गोल्डन ईयरिंग्स और रॉयल ब्लू कलर के गाउन में बेहद ग्लैमरस दिखीं मोनालिसा, PHOTOS
गोल्डन ईयरिंग्स और रॉयल ब्लू कलर के गाउन में बेहद ग्लैमरस दिखीं मोनालिसा, PHOTOS
| Published : Jan 11 2020, 03:34 PM IST
गोल्डन ईयरिंग्स और रॉयल ब्लू कलर के गाउन में बेहद ग्लैमरस दिखीं मोनालिसा, PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
इन तस्वीरों में मोनालिसा ने गोल्डन ईयरिंग्स और रॉयल ब्लू कलर के गाउन में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
28
फोटोज को शेयर करने के साथ ही मोनालिसा ने कैप्शन लिखा, 'कभी-कभी अपने लिए भी कुछ लिख लेना चाहिए। शूटिंग का दूसरा दिन।'
38
'विगो कॉमेडी महासभा' के अलावा मोनालिसा टीवी सीरियल 'नजर' में काम कर रही हैं। इसमें वो नेगेटिव रोल प्ले कर रही हैं। इनके किरदार को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
48
मोनालिसा ने इससे पहले कुछ फोटोज और भी शेयर किए थे। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करने की इच्छा जताई थी और यूपी से आई एक लड़की का किरदार प्ले करने की इच्छा जाहिर की थी।
58
मोनालिसा ने कहा था कि यूपी ऐसी कई स्टोरीज हैं जिन पर बॉलीवुड में फिल्म बनाई जा सकती है। इसमें वो यूपी से आई एक लड़की का रोल प्ले करना चाहती हैं।
68
बहरहाल, मोनालिसा का शो 'विगो कॉमेडी महासभा' 15 जनवरी, 2020 से वूट पर स्ट्रीमिंग किया जाएगा।
78
बता दें, मोनालिसा 'सरकार राज', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी कई बॉलिवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से मिली थी।
88
इस शो में उन्होंने अपने लाइफ टाइम ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी करके सुर्खियां बटोरी थी। भोजपुरी के अलावा मोनालिसा मराठी, बंगाली भाषा में भी काम कर चुकी हैं।