- Home
- Entertianment
- Bhojpuri
- जब खेसारी ने पत्नी नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के साथ काटा बेटी का बर्थडे केक, कृति भी नहीं थी मौजूद
जब खेसारी ने पत्नी नहीं बल्कि इस एक्ट्रेस के साथ काटा बेटी का बर्थडे केक, कृति भी नहीं थी मौजूद
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, कृति के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। केक काटतते हुए एक वीडियो काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें खेसारी और काजल राघवानी बेटी कृति का बर्थडे केक काटते दिख रहे हैं और इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती है।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में जब खेसारी की बेटी और पत्नी नहीं दिखीं तो लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा,'बर्थडे सेलिब्रेशन में खेसारी की पत्नी नहीं दिख रही हैं।'
बता दें, इन दिनों कोरोना महामारी के चलते स्टार्स फिल्म की शूटिंग्स के लिए ही घर से बाहर निकल रहे हैं और परिवार के बाकी के सदस्य बाहर निकलना या किसी भी तरह के सेलिब्रेशन को अवॉइड कर रहे हैं। इसलिए, खेसारी ने भी फिल्म के सेट पर ही बिना पत्नी और बेटी के ही बर्थडे सेलिब्रेट कर लिया।
लेकिन, इस दौरान सेट पर खेसारी ने बेटी की फोटो साथ में जरूर रखी थी। इससे साफ तौर से जाहिर है कि वो अपनी बेटी से कितना प्यार करते हैं और जाहिर तौर पर उन्होंने बेटी को बर्थडे पर मिस किया होगा।
बता दें, खेसारी और काजल राघवाना की जोड़ी लोगों की पसंदीदा जोड़ी है। दोनों को फैंस साथ में देखना काफी पसंद करते हैं। इस जोड़ी ने साथ में 30 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ऐसे में कभी-कभी तो फैंस इन दोनों को असल में पति-पत्नी समझ बैठते हैं और कइयों को तो लगता है कि इनके बीच में अफेयर है।
ऐसे में खेसारी ने एक बार काजल राघवानी के साथ रिलेशनशिप को लेकर कहा था कि उन्होंने काजल के साथ इतनी फिल्मों में काम किया है कि लोगों को ऐसा लगता है, लेकिन वो असल लाइफ में केवल चंदा देवी के ही पति हैं और उनके दो बच्चे बेटी कृति और एक बेटा है।
बहरहाल, अगर खेसारी और काजल राघवानी की अपकमिंग फिल्म की बात की जाए तो ये दोनों साथ में अपकमिंग फिल्म 'लिट्टी-चोखा' में काम करते नजर आएंगे।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।