- Home
- States
- Bihar
- 'भाजपा ने बिहार नीतीश को दिया'....जानिए बिहार में एनडीए की जीत को मीडिया ने कैसे कवर किया
'भाजपा ने बिहार नीतीश को दिया'....जानिए बिहार में एनडीए की जीत को मीडिया ने कैसे कवर किया
- FB
- TW
- Linkdin
हिंदुस्तान- हिंदी अखबार हिंदुस्तान ने हेडलाइन में लिखा- जनादेश : एनडीए ने बाजी मारी
अखबार ने नीतीश कुमार की बड़ी फोटो के साथ लिखा- एनडीए ने बाजी मारी। इसके अलावा यह भी लिखा कि एनडीए में भाजपा और महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनी। साथ ही अखबार ने चुनाव जीतने वाले बड़े चेहरों की फोटो भी लगाई।
दैनिक जागरण ने लिखा- भाजपा का मंगल
दरअसल, मंगलवार को ही बिहार विधानसभा चुनाव और 11 राज्यों में उप चुनाव के नतीजे आए। ऐसे में अखबार ने लिखा- भाजपा का मंगल। इसके अलावा अखबार में मध्यप्रदेश, गुजरात और उप्र में हुए उप चुनाव में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन का भी जिक्र किया।
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा- भाजपा ने बिहार नीतीश को दिया
अखबार ने लिखा, राजद राज्य की सबसे बड़ी पार्टी लेकिन तेजस्वी के सर ताज नहीं। इसके अलावा अखबार में मप्र विधानसभा उपचुनाव का भी जिक्र किया गया है।
नवभारत टाइम्स ने लिखा- इस IPL में एनडीए का बड़ा स्कोर
नवभारत टाइम्स ने पीएम मोदी, नीतीश कुमार और तेजस्वी की फोटो लगाई है। इसके अलावा आईपीएल फाइनल से जोड़ते हुए नतीजों को दिखाया है।
जनसत्ता ने लिखा- रुझानों में राजग आगे
दैनिक भास्कर ने लिखा- भाजपामय बिहार, फिर से नीतीशे कुमार
दैनिक भास्कर ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार की फोटो लगाई है। इस फोटो में पीएम मोदी नीतीश कुमार से फोटो पर बैठने के लिए कहा रहे हैं। अखबार ने कैप्शन में लिखा- तस्वीर साफ...नीतीशजी कुर्सी आपकी..।इसके अलावा अखबार ने लिखा- कैसे लोजपा ने सिर्फ एक सीट जीती, लेकिन लोजपा को 36 सीटें हरवा दीं।