PHOTOS: बिहार में का बा, फिर से नीतीशे कुमार बा, कुछ ऐसे पोस्टर से पटा पटना शहर
पटना (Bihar ) । बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं। अबतक जीती हुई घोषित सीटों में से एनडीए को 125, महागठबंधन को 110 और एआइएमआइएम, बसपा व दूसरे दलों को 8 सीटें मिली है। इस तरह एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार की जनता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। दूसरी ओर चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए समर्थकों में खुशी का माहौल हैं, वहीं अब चुनाव के परिणाम का असर सड़कों पर भी दिखने लगा है। जहां बिहार में का बा? फिर से नीतीशे कुमार बा, बुझल बबुआ। हो गइल जय-जयकार, बिहार में नीतीश सरकार, जय हो बिहार जैसे शब्द के पोस्टर से पटना शहर मानों पट गया है। ऐसे में हम आपको कुछ रोचक तस्वीरें दिखा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर एक गाना खूब वायरल हुआ था, जिसके बोल बिहार में का बा थे। वहीं, सत्ता में पूर्ण बहुमत से आने के बाद जेडीयू ने पटना शहर में जगह-जगह होर्डिंग लगाकर बताया है कि बिहार में नीतीशे कुमार बा।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा था। खुद तेजस्वी यादव बार-बार बिहार में डबल इंजन की सरकार कहते थे, जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे।
भाजपा ने इस बार ज्यादा सीटे जीती हैं। वहीं, पार्टी की ओर से जगह-जगह धन्यवाद बिहार के होर्डिंग लगे हुए हैं।
जेडीयू ने भी कई जगह ऐसे भी होर्डिंग लगवाए हैं, जिसमें लिखा गया है हो गइल जय-जयकार, बिहार में फिर से नीतिश सरकार।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान विरोधी दल नीतीश कुमार के 15 साल सत्ता में रहने को लेकर सवाल खड़ा किया था। साथ ही उनके कार्यकाल का हिसाब मांगा था, जिसपर अब जेडीयू की तरफ से होर्डिंग लगवाकर लिखा गया है कि तरक्की दिखती है।