बिहार में लगातार चौथीं बार सीएम बनेंगे नीतीश कुमार, बेटे के पास है पिता से इतनी गुना ज्यादा संपत्ति
First Published Nov 11, 2020, 8:19 AM IST
पटना (Bihar) । बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है। इस बार नीतीश कुमार लगातार चौथीं बार सीएम बनेंगे। वैसे इसके पहले वह 6 बार बिहार के सीएम और केंद्रीय रेल मंत्री भी रह चुके हैं। बता दें कि नीतीश कुमार उनका इकलौता बेटा निशांत कुमार (Nishant Kumar)) हैं, जो राजनीतिक मंचों पर कभी नहीं दिखते हैं। लेकिन, उनके पास अपने पिता से कई गुना ज्यादा संपत्ति है, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

बताते चले कि नालंदा जिले के कल्याण बीघा गांव में जन्में सीएम नीतीश कुमार ने 1973 में इंटरकास्ट मैरिज की थी। वे ओबीसी समुदाय से आते हैं और जाति के कुर्मी हैं। उनकी पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा भी कुर्मी समुदाय से ही आती हैं। बता दें कि बिहार में कायस्थ भी सिन्हा सरनेम लिखते हैं।
(फाइल फोटो)

सीएम नीतीश कुमार के इकलौते संतान निशांत कुमार हैं, जिनका जन्म 20 जुलाई 1975 को हुआ था। वो शादीशुदा हैं। बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान-मेसरा से इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। लेकिन, अपने पिता के साथ एक अणे मार्ग में ही रहते हैं।
(फाइल फोटो)
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?