- Home
- States
- Bihar
- जेल में बंद है मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह, 5 साल में ढाई गुना बढ़ी संपत्ति, तीन दर्जन से ज्यादा केस
जेल में बंद है मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह, 5 साल में ढाई गुना बढ़ी संपत्ति, तीन दर्जन से ज्यादा केस
पटना (Bihar) । जेल में बंद बाहुबली नेता अनंत सिंह (Anant Singh) इस बार भी मोकामा विधानसभा सीट (Mokama Assembly Seat) से चुनाव लड़ रहे हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने नामांकन किया है, जिनके हलफना के मुताबिक उनपर 38 क्रिमिनल केस हैं, जबकि उनकी संपत्ति ढ़ाई गुना बढ़ी है। वहीं, उनके पत्नी नीलम देवी (Neelam Devi) की भी संपत्ति पांच साल में ढ़ाई गुना बढ़ गई है। बता दें कि अनंत सिंह यहां से चार बार से विधायक हैं। 2015 में निर्दलीय लड़े थे। इस बार राजद ने उन्हें टिकट दिया है।

साल 2005 में अनंत सिंह के पास 3.40 लाख रुपए की संपत्ति थी, जो 2010 में 38.84 लाख रुपए हो गई। 2015 में फिर बढ़कर 27.99 करोड़ रुपए हो गई और 2020 में तो और बढ़कर 68.55 करोड़ रुपए हो गई। पिछले दो साल से अनंत सिंह और उनकी पत्नी नीलम देवी 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का तो इनकम टैक्स भी भर रहे हैं।
साल 2015 में नीलम देवी के पास 19.35 करोड़ रुपए थे, जबकि इस समय 48.64 करोड़ रुपए हैं। बता दें कि पांच साल पहले उनके पास 5 लाख के सोने का गहने थे। लेकिन, आज 23.66 लाख का गोल्ड और 3.84 लाख रुपए की चांदी के जेवर हैं।
नीलम देवी के पास 2015 में एक भी गाड़ी नहीं थी। लेकिन अब उनके पास दो एसयूवी हैं। जबकि, अनंत सिंह के पास अभी भी एक स्कॉर्पियो ही है, जिसकी कीमत 6 लाख रुपए है।
(फाइल फोटो)
साल 2015 में अनंत सिंह के ऊपर 16 क्रिमिनल केस होने की जानकारी दी गई थी। जबकि, इस बार उन्होंने बताया है कि उनके ऊपर 38 मामले चल रहे हैं। इनमें मर्डर, जान से मारने की धमकी देना, किडनैपिंग, हथियार रखना जैसे मामले शामिल हैं। कुछ मामले आर्म्स एक्ट के तहत भी दर्ज हैं। इसके साथ ही तीन मामले आचार संहिता के उल्लंघन के भी हैं।
(फाइल फोटो)
बताते चले कि अनंत सिंह को जानवरों का भी बहुत शौक है। उनके एफिडेविट के मुताबिक, उनके पास 1.90 लाख रुपए के हाथी, घोड़े, गाय और भैंस हैं।
(फाइल फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।