बिहार के ये हैं 6 बाहुबली, जानिए, क्या करती हैं इनकी पत्नियां
पटना (Bihar ) । बिहार में चुनाव हो और बाहुबलियों की बात न हो। ऐसा हो नहीं सकता है, क्योंकि इन बाहुबलियों का राजनीति में आज भी वर्चस्व है। हालांकि, कानून और चुनाव आयोग ने इनपर शिकंजा सका जरूर है। लेकिन, इन्होंने रणनीति से काम लेते हुए राजनीति में अपनी पत्नियों को आगे कर दिया, जो उनके इस विरासत अच्छे से संभाल रही हैं।

आइये जानते हैं, 6 बाहुबलियों के पत्नियों के बारे में, जो क्या करती हैं। जी हां आज हम बाहुबली नेता सूरजभान, मोहम्मद शहाबुद्दीन, अनंत सिंह, अजय सिंह और पप्पू यादव के पत्नियों के बारे में आपको बता रहे हैं, जिनको भी बिहार के लोग अच्छे से पहचानते हैं।
पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह जेल में हैं। उनकी पत्नी लवली आनंद उनकी राजनीति विरासत संभाल रही हैं। वो सांसद रह चुकी हैं। हाल में आरजेडी में शामिल हुई हैं।
(फाइल फोटो)
बिहार के बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी का नाम वीना देवी है, वो मुंगेर से सांसद हैं। साल 2019 में उन्होंने अनंत सिंह की पत्नी नीलम को हरा दिया था।।
(फाइल फोटो)
बाहुबली नेता अजय सिंह की पत्नी का नाम कविता सिंह हैं, जो सिवान से सांसद हैं। वो जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ती हैं। वो अबतक जितना भी चुनाव लड़ीं, हर बार जीती हैं। उन्होंने सिवान से बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को हराया है।
(फाइल फोटो)
जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी का नाम हिना शहाब हैं। पति की विरासत को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है। हालांकि सिवान से तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ी। लेकिन, हार एक बार भी नहीं जीत पाई हैं।
पप्पू यादव का भी नाम बाहुबलियों में लिया जाता रहा है। हालांकि वो इस समय पूरी तरह से समाजसेवा में जुटे हुए हैं। इसके लिए अपनी पार्टी भी बना लिए हैं, जबकि उनकी पत्नी रंजीता रंजन भी उनका साथ देती हैं। वो सांसद रह चुकी हैं। (फाइल फोटो)
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।